01 नेकी
एक एकम एक, नेक बनो भई नेक।
एक दूनी दो, न बुरा कहो - न सुनो।।
एक तिया तीन, परोपकार में हो लीन।
एक चौक चार, अच्छा रखो व्यवहार ।।
एक पंजे पाँच, अच्छाई को नहीं आँच ।
एक छंग छः, सबसे मिलकर रह।।
एक सत्ते सात, निभाओ सबका साथ।
एक अट्ठे आठ, पढो प्रेम का पाठ ।।
एक नामे नौ, सबको खुश रखो।
एक दहाई दस, नेकी कर और हँस ।।