लक्ष्य भेदने के लिए सही सोच का होना जरूरी है,
भटके न इधर उधर सही दिशा का होना ज़रूरी है.
राह में मुश्किलें आनी है,मगर आपने जब ठानी है,
हो जाएगी सब परास्त,बस अडिग होना जरूरी है.
मुड़ गए गर किसी मोड़ में, पिछड़ जाएंगे दौड़ में,
जब चल दिए तो चल दिए,सटीक होना ज़रूरी है.
झोंकना होता है खुद को आग में,जीत हर हाल में,
अनुकूल दृष्टिकोण,लगाम खुद पर होना ज़रूरी है
रोके न रूके ये कारवाँ, छू न लें जब तक आसमां,
सब मुकिन है,एक बेहतरीन योद्धा होना ज़रूरी है.