नई सुबह है, नया धुंध है,
सब कुछ नया नया है.
महक नई है, चहक नई है,
बगिया नई नई है.
नई चेतना, नई वेदना,
कलरव नया नया है.
कूक नई है, हूक नई है,
करुणा, दया नई है.
शाम नई है, रात नई है,
तारों की बारात नई है.
नया चांद है, नई चांदनी,
जुगनू नया नया है.
नया भाव है, नई भावना,
प्राची का श्रृंगार नया है.
नया होश है, नया रोश है,
महिमा, गरिमा नया नया है
नवपल का स्वागत करने को
सबकी सोच नई है,
ऐसा जोश भरा जीवन में
जीना नया नया है.
मंगलकामना,
पंकज