यह जो रंगों का त्यौहार हम मनाते है , इसमें सभी रंग एक जैसे नजर आते है । इन रंगों में खुशहाली, हरियाली, शांति, क्रांति, इश्क़, मोहब्बत, प्रेम ,स्नेह, सभी का समायोजन है।
बस अगर समायोजन की जरूरत है तो हमे है , नही तो हमारी आने वाली पीढ़ियों में यह हरे और केसरिया रंगों के बीच जो खाई बनती जा रही है उसे यह शांति का सफेद रंग कभी भी नही भर पायेगा ।
यह जो रंगों का त्यौहार है वो सभी के बीच प्रेम और सदभावना का त्यौहार है । यह त्यौहार हमें सिखाते है कि आप इंसान है और इंसानियत से प्रेम कीजिए,
सभी रंग में रंग जाइए और नफ़रतें भूल जाइए ,
होली खेलिए और दिलो को मिलाइए....
क्या पता यह मोहब्बत का रंग कब निखर जाए ।
सभी देशवासियों को रंगों से भरे और प्रेम के त्यौहार होली की शुभकामनाएं।
सुरेश अलखपुरा