shabd-logo

निःशब्द

5 दिसम्बर 2017

101 बार देखा गया 101
आज के ही दिन रात के बारह बजे थे । अचानक से दिल्ली ,मुम्बई नागपुर में फोन की टर्न टर्न की घण्टी बज उठी और सुनने वाले के मुह से शब्द ही नही निकल रहे थे । सब कुछ मौन था , राजभवन , संसद भवन, राष्ट्रपति भवन सब कुछ मौन हो गया । सब कसमकश में थे ऐसा लग रहा था कि शायद कोई बड़ा हादसा हुआ था। यह हादसा कोई आपदा से कम नही था । कोई हमें छोड़कर चला गया था । करोड़ो आँखों में आँसुओ का सैलाब उमड़ पड़ा । किसी को यकीन ही नही हो रहा था कि आज हमसे हमारा विधाता बिछड़ गया । मुम्बई की सड़कों पर भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा । पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी । क्योंकि पार्थिव शरीर मुम्बई लाया गया था और मुम्बई में ही अंतिम संस्कार किया जाना था । देशभर से लोग मुंबई पहुंचे उस महान संत की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए । कहते है कि उस दिन मुम्बई जाने वाली हर ट्रैन लोगो से भर गई थी । अरब सागर वाली मुम्बई आज जन सागर से भर गई । कौन था यह शख्स जिसके अंतिम दर्शन की लालसा लिए जन सैलाब रोते बिलखते मुम्बई पहुँच रहा था । बुजुर्ग महिलाएं बच्चों की तरह छाती पीटकर रो रहे थे । अरब सागर के किनारे पर जब चन्दन की चिता जलने लगी तो हर व्यक्ति की आँख छलक पड़ी । सागर की लहर उठती और किनारे तक आकर लौट जाती शायद वो भी आज हार चुकी थी । कौन था वो शख्स जिसके लिए करोड़ो दिल रो रहें थे, कौन था वो जिसने मैले हाथों में थमा दी थी कलम नया इतिहास लिखने के लिए , होंठो पर सजा दिए थे तराने । सीखा दिया था आत्म सम्मान, स्वाभिमान । गुलामी की जंजीरे तोड़ने का दिया मन्त्र । कौनसी आग थी जो वो लगा कर चला गया था , भूखे नंगे बदनो को ढकने के संघर्ष की आग , असमानता से समानता के पथ पर चलने के आग , मनु स्मृति के धू धुं कर जलने की आग । जिन्होंने हाथ में कलम थमाई, जीने का महत्व समझाया , राष्ट्र प्रेम का भाव दिया , किसान, खेतिहर, मजदूरों का मसीहा, आधुनिक भारत का निर्माता जिसने लोकतंत्र का बीजारोपण किया था, जिसने हर नागरिक को समानता और न्याय का हक़ दिया था , वोट देने का अधिकार देकर देश का मालिक बन दिया था । भारतीय संस्कृति में तुच्छ कही जाने वाली नारी जिसके लिए हिन्दू कोड बिल का सहारा देने चाहा , संविधान में हक़ आरक्षित किए वो आज लाखों की तादात में श्मशान भूमि में थी । सड़ी गली परम्पराओं में महिलाओं को अंतिम संस्कार में जाने से मना था, आज लाखो बेटियां अंतिम दर्शन के लिए श्मशान में जमा थी । 22 प्रतिज्ञाएँ अभी तो आसमान में गूँज रही थी। महान अर्थशास्त्री , युग पुरुष ,पत्रकार, भारत के संविधान निर्माता ,प्रज्ञा सूर्य, कल्प पुरुष चला गया था । ऐसा लग रहा था मानों सब कुछ सुना हो गया था जिस प्रकार बेटी के विदा होने के बाद बाप का घर सुना हो जाता है । भारतीय इतिहास ने नई करवट ली थी । उस युग पुरुष की प्रतिज्ञा से रौशन होगा हमारा देश, हमारा समाज और हम । हम आगे बढ़ेंगे हाथों में हाथ लेकर मानवता को साथ लेकर जहाँ कभी सूर्य अस्त नही होता । ।। संविधान निर्माता, भारत रत्न , बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि ।।

Suresh की अन्य किताबें

1

निःशब्द

5 दिसम्बर 2017
0
1
0

आज के ही दिन रात के बारह बजे थे । अचानक से दिल्ली ,मुम्बई नागपुर में फोन की टर्न टर्न की घण्टी बज उठी और सुनने वाले के मुह से शब्द ही नही निकल रहे थे । सब कुछ मौन था , राजभवन , संसद भवन, राष्ट्रपति भवन सब कुछ मौन हो गया । सब कसमकश में थे ऐसा लग रहा था कि शायद कोई बड़ा हादसा हुआ था। यह हादसा कोई आपदा

2

नया भारत

8 दिसम्बर 2017
0
0
0

यह मीरा के प्रेम की पावन धरा आज इंसानी खून के लाल धब्बो से कंलकित हो गई हैमैं उस को भूल गया था कि फिर सामने ख़ौफ़नाक मंजर आ गया , तेल गिरा उसपे और तिली जली तो मैं समझा कि आज फिर से ज़लज़ला आ गया । राजस्थान के राजसमंद में हुई निर्मम हत्या दिल दहला देने वाली है । यूँही बैठे बैठे सोच रहा था कि क्या इंस

3

मोहब्बत के सारे रंग एक है....

1 मार्च 2018
0
0
0

यह जो रंगों का त्यौहार हम मनाते है , इसमें सभी रंग एक जैसे नजर आते है । इन रंगों में खुशहाली, हरियाली, शांति, क्रांति, इश्क़, मोहब्बत, प्रेम ,स्नेह, सभी का समायोजन है। बस अगर समायोजन की जरूरत है तो हमे है , नही तो हमारी आने वाली पीढ़ियों में यह हरे और केसरिया रंगों के बीच जो खाई बनती जा रही है उसे यह

4

शर्मसार होती इंसानियत

13 अप्रैल 2018
0
0
0

यह सवालों का समय नही है। यह समय है आपकी मृत पड़ी मानवीय संवेदनाओं को जागृत करने से है । अगर ऐसा नही कर सकते तो आप बेटी पैदा करना ही बंद कर दीजिए और अपने घर की बेटियों को घर पर ही रखिये और उनकी सुरक्षा कीजिए बाहर वालो से और अपनो से भी । साथ साथ याद रखियेगा समय के साथ लाड़ली जवान भी होगी ।आसिफा की उम्र

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए