आजकल युवाओं में प्यार, इकरार, लिविंग रिलेशन में काफी रुचि देखने को मिल रही है। अपने प्यार को लेकर युवा काफी जिम्मेदार और संवेदनशील हुए हैं। जिसके चलते युवा लोगों में वैलेंटाइन वीक की काफी अहमियत है जिसको युवा काफी उत्साह से मनाते हैं। आखिर ये क्यों मनाया जाता है और क्या हैं इसके कारण आइए जानते हैं। रोज़ डे- 7 फरवरी वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है। हम कई रिश्तों में बधें होते हैं। जिनमें भाई, बहन, प्रेमी, प्रेमिका, मां-बाप जैसे रिश्ते महत्तवपूर्ण हैं। रोज़ डे पर हम गुलाब देकर अपने इन्हीं रिश्तों में ताजगी का एहसास भरते हैं और अपना प्यार भी प्रदर्शित करते हैं। प्रपोज डे- 8 फरवरी को हम अपने दिल की फीलिंग्स को अपने चाहने वाले को प्रपोज कर जाहिर करते हैं। चॉकलेट डे- 9 फरवरी के दिन चॉकलेट डे बनाया जाता है, इस दिन अपने पार्टनर को चॉटलेट देकर मुंह मीठा किया जाता है। टेडी डे- 10 फरवरी को टेडी डे बनाया जाता है इस दिन अपने पार्टनर को टेडीबियर देकर अपने प्यार को और खुशनुमा बनाया जाता है। प्रॉमिस डे- पांचवा दिन प्रामिस डे का होता है, इस दिन पार्टनर हमेशा साथ रहने का प्रॉमिस करते हैं। हग डे- हम चाहे वैलेंटाइन वीक के सभी दिन ऑनलाइन क्यों न बना लें। लेकिन इस दिन तो हमें अपने पार्टनर से मिलना ही होता है। ताकि हम अपने पार्टनर को हग कर सकें। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो लॉंग डिसटेन्स में रहते हैं तो ऐसे लोगों को फोटो, मैसेज या वीडियो कॉल के जरिए ही संतुष्ट रहना पड़ता हैै। किस डे- वैलेंटाइन वीक का सातंवा दिन किस डे होता है, किस को प्यार जाहिर करने का एक अच्छा तरीका माना गया है। वैलेंटाइन डे- वीक का आखिर दिन वैलेंटाइन डे होता है जो हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। इसको मनाने के पीछे का कारण बड़ा ही दिलचस्प है। रोम के राजा क्लाउडियस को लगता था कि रोम के लोग अपनी पत्नी और परिवारों के साथ ज्यादा समय देते हैं जिससे उनकी शक्ति कमजोर हो रही है। जिसके चलते लोग सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए क्लाउडियस ने रोम में शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी। पादरी वैलेंटाइन ने इस पाबांदी को नाइंसाफी माना। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कई अधिकारियों और सैनिकों की शादियां भी कराई। सम्राट के आदेश का पालन न करने के जुर्म में संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी को फांसी पर चढ़ा दिया गया। उस दिन से हर साल इसी दिन को 'प्यार के दिन' के तौर पर मनाया जाता है। पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है तो वहीं गुलाबी रोज को दया और सज्जनता का प्रतीक माना गया है।
रोम में संत वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देते थे