shabd-logo

Real life love story

19 जनवरी 2023

14 बार देखा गया 14

Story

एक लड़का था। जो खुशी खुशी अपनी मस्त जिंदगी जी रहा था । ना कोई टेंसिन ना ही कोई दुख । उसकी बहुत अच्छी जिंदगी गुजार रही थी ।और घर में इकलौता होने के कारण लाडला भी

article-image

था।

वो क्लास 10th में पढ़ रहा था तभी वहां स्कूल में एक लड़की को देखता है। क्युकी लड़कियों की क्लास अलग लगती थी। और संस्कृत विषय पढ़ने के लिए अलग क्लास जाना होता था। तो वहां वो भी संस्कृत विषय पढ़ने आई थी। दिखने में बहुत ही सुन्दर थी। उसको देखते ही दिल में अलग की कुछ महसूस होने लगा था।लेकिन उससे बोलने की हिम्मत नहीं थी।धीरे धीरे वक्त बीतता है। और 11th क्लास में आ जाते है। लेकिन बिना बोले लड़की भी पसंद करती रहती है। और किसी की भी तरफ से प्यार का इजहार नहीं हो पाता है।और स्कूल भी ख़तम हो जाता है। और लड़का स्कूल ख़तम करके कॉलेज में दाखिला लेता। फिर एक दोस्त के साथ बाहर घूमने चला जाता है । और वही एक मॉल में जॉब करने लगता है। फिर 2 महीने बाद घर आता है । घर में उसके एक लड़की आई हुई थी। सभी लोग खूब खुश होते है । फिर रात होती है। सोने चले जाते है। जो लड़की होती है लड़के के बगल में ही लेट जाती है । और लड़का भी लेट जाता है । और रात में लड़कों की हरकतें की वो पैर रख कर सोते हैं। तो वो भी सोने लगा तभी लड़की उसके पैर को अलग कर देती है । ऐसे ही दूसरे दिन भी होता है । लेकिन इस दिन लड़की पैर नहीं हटाती है ।और वो भी लिपट कर सो जाती है। फिर लड़की की लड़के से बोलती है । क्या तुम मुझे पसंद करते हो इसमें लड़का तुरंत ही बोल देता है। हां   और इस तरह उन दोनों का प्यार बढ़ाने लगता है । और हर रात वो साथ में सोते थे लिपट कर ऐसे जैसे पति और पत्नी हो। और दोनों एक दूसरे को बहुत चाहने भी लगे थे कोई किसी के वगैर नहीं  रह पा रहा था । और दिन बिताते है। और लड़की अपने घर जाने लगती हैं। जिसमे लड़का उस लड़की को रोक लेता है।और वो एक दूसरे के साथ लिपट जाते है। मानो वो एक दूसरे के लिए ही बने हो। जो लड़की थी वो लड़के से एक साल बढ़ी थी । लेकिन प्यार बराबर था। फिर एक दिन वो लड़की अपने घर चली जाती है । क्यों की उसे अपना ऐडमिशन करवाना था ।लेकिन फोन में रोज बाते हुआ करती थी । 5 -5 घंटे बतियाया करते थे दोनों ।फिर लड़की को कोई दूसरा पसंद आ जाता है  वहीं जहा वो रहती थी । और उस लड़के से लड़की कहती है । की वो उससे बात नहीं करेगी और ना ही वो करे। लड़का उससे पूछता है ।वो ऐसा क्यों कर रही है और उससे प्यार की भीख मांगता है  लेकिन लड़की नहीं मानती है । और उसे ब्लॉक कर देती है। लड़की के इस तरह छोड़ देने पे लड़का बहुत टूट जाता है । ना। ही खाना खाता है ना ही कुछ बोलता है।  और ज्यादा सोचने के कारण वो बीमार हो जाता है । और एक हॉस्पिटल में भर्ती हो जाता है ।  4 महीने इलाज होने के बाद लड़का बोल पाता है।  और उस लड़की को भूलने के लिए एक फेसबुक से एक लड़की से दोस्ती करता है । और अपनी दोस्त के साथ वो दुख भुलाने की कोशिश करता है। और वो कहीं हद तक भुला भी देता है। और दोबारा से लड़के के फेस पे स्माइल आती है। तभी एक रात उसी लड़की का एसएमएस आता है वही लड़की जो छोड़ कर गई थी। एसएमएस में लिखती है । मुझे माफ़ कर दो मै तुमसे प्यार करती हूं।ऐसा बार बार कहने पे लड़का माफ़ कर देता है । और फिर से वो दोनो प्यार में पड़ जाते है। और इस बार लड़का सावधान था लेकिन वो भी अपने आपको रोक नहीं पाया  और दोबारा से फिर प्यार बढ़ गया। फिर कुछ दिनों बाद एक दोस्त के यहां दिल्ली जाते है । जहा वो भी जाती है।  जहा उसे एक और लड़का मिलता है। वो उससे बतियाने लगती है । जिसे देख कर लड़के  को बहुत बुरा लगता है। लेकिन इस बार वो समझ जाता है  कि लड़की कैसी है। लेकिन कुछ नहीं  बोलता है। दिल्ली में सभी जगह घूमते है।

और दिल्ली से लौटते है। लौटते वक्त रात हो जाती है  तो उस लड़की के यहां ही रुकना पढ़ता है ।लड़की शहर में ही रहती थी । जहा उसकी छोटी बहन से मुलाकात होती है । वो उस समय 12th कर रही थी।  और दिखने में बहुत ही सुन्दर थी । और काफी अच्छे स्वभाव की थी। उस लड़की को भी उस लड़के से प्यार हो गया था ।और धीरे -2 लड़के को भी हो जाता है। लेकिन वो किसी को धोखा नहीं देना चाहता है ।इसलिए वो उस लड़की को सब सच बता देता है। वो लड़की बोलती है। मै तुमको कभी दुख नहीं दूंगी और कसमें खाती है। और दोनो लड़कियों से बात  होती रहती है । जिसमे पहली वाली लड़की को नहीं पता होता है कि उसकी बहन उसी लड़के से प्यार करती है।  12th वाली लड़की बहुत ही मासूम थी और प्यार भी बहुत करने वाली थी।  कहते है ना कि लड़की का पहला प्यार सच्चा होता है।  ये कहा तक सच था वो नहीं पता लेकिन वो लड़के से कहती थी । हम शादी भी करेंगे  और कहती है कि यदि वो लड़का नहीं मिलेगा तो वो मर जाएगी  इतना गहरा प्यार करती थी।  उसके पास फोन नहीं था । तो वो अपनी बहन वाले फोन से ही चोरी चोरी करती थी। और एक दिन वो पकड़ जाती है। जिसमे उसकी बहन उसको खूब डांटती है।  और बात करना बंद हो जाती है । और धीरे धीरे वो भी भूल जाती है अब ना ही एसएमएस आता है। ना ही कॉल आती है । जिसमे अपनी लड़का उस लड़की के लिए एक पत्र लिखता है । -

मैं चाहता हूँ....

कई महीनो बाद,

तुम एक रोज़ मुझे Call करो,

और वो Call, Receive ही न की जाये...

फिर तुम एक और कोशिश करो,

Call करने की,

और फिर Receive न हो...

फिर एक अरसे बाद,

तुम्हे थोड़ी फ़िक्र हो,

तुम Message करो मुझे...

वो Messages

जिसका कोई भी जवाब

अब कभी नहीं आएगा...

फिर तुम सच में

थोडे और परेशान हो जाओ...

तुम सोचो मेरे बारे में,

मेरी हर बात,

मेरी आवाज़,मेरा चेहरा...

तुम्हारे लिए मेरी फ़िक्र..

मेरे साथ बिताया हर एक लम्हा..

फिर तुम मुझे एक और Call करो,

और फिर कोई Response न मिले,

तुम फिर मुझे Message करो,

जिसका कोई जवाब न मिले..

तुम अचानक बहुत बेचैन हो जाओ,

तुम्हें सब कुछ याद आता रहे,

तुम लगातार मेरे बारे में सोचो...

तुम्हे सब कुछ याद आये..

सब कुछ...

और एक दिन जब तुम्हें नींद न आये..

बस मेरी याद आये...

तुम मुझे Social Media पर ढूँढो..

फिर Message करो..

फिर Call करो..

फिर कोई जवाब न मिले..

तब तुम Phone Gallery खोलकर..

मेरी तस्वीरें देखो...

तुम्हे गुस्सा आये,

चीढ हो, तुम्हे रोना आये..

तुम्हें एहसास हो

कि मैं किस हाल में रह रहा हूँ..?

परेशान होना क्या होता है..?

टूट जाना क्या होता है...?

फिर कुछ अच्छा ही नहीं लगेगा..

तब तुम हर जगह मुझे ही ढूँढो,

बस एक आखिरी बार मुझे देखना चाहो,

मुझे सुनना चाहो..

मेरे सीने से लगना चाहो,

मुझसे लिपटकर रोना चाहो..

तुम पागल हो जाओ

उस प्यार के लिए,

जो सिर्फ और सिर्फ

मुझसे मिल सकता था..

और उस हाल में,

तुम्हे सुनने वाला

तुम्हारे माथे को चूमने वाला,

तुम्हे सीने से लगाने वाला...

"मैं"...

कहीं दूर..

किसी शहर में...

अपने कमरे में...

आधी रात को,,

वो हर एक Message पढ़कर,

तुम्हे याद करूँ...

फिर वो Message, Delete कर दूँ..

उसका कभी कोई जवाब नहीं आएगा..

तुम महसूस करो दिल का टूटना,

अकेलेपन में रोना..

किसी से कुछ न कह पाने की बेबसी..

सारे काम ज़बरदस्ती लगने लगे,

बस हर वक़्त किसी नशे की ज़रूरत लगे,

नींद की गोलियां भी

किसी काम की न रह जाएं..

हर वक़्त..

सोते जागते,मुझे याद करो..

बस मैं ही हर वक़्त

तुम्हारे दिमाग में रहूँ...

उस वक़्त...

जब ये सब हो..

शायद तुम्हे समझ आये..

कि तुम कितने गलत थे...

तुमने क्या किया..?

और तुम्हे क्या मिला था..?

और तुमने क्या खो दिया...?

तब तुम्हें समझ आएगा...

मैं किस हाल में था...

मैं ये सब चाहता हूँ..

हाँ..सच में..

पर ये सच है..

आज भी तुम्हारी

हर Call और Message को

बड़ी मुश्किल से Ignore कर पाता हूँ..

आज भी हर WhatsApp Dp

Save कर लेता हूँ..

आज भी तुम्हे

Online देखने के लिए

Mobile देखता हूँ..

पर कभी कोई Message नहीं करता हूँ...

न ही करूँगा...

क्योंकि मैं चाहता हूँ..

तुम एक बार महसूस कर सको..

वो सब

जो मैं करता हूँ...!!!"

Karan prajapati की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए