🌞 ~ *आज का अपना पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 27 जून 2018*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2075*
⛅ *शक संवत -1940*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - ज्येष्ठ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - चतुर्दशी सुबह 08:12 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा सुबह 09:35 तक तत्पश्चात मूल*
⛅ *योग - शुक्ल 28 जून रात्रि 01:37 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:41 से दोपहर 02:21 तक*
⛅ *सूर्योदय - 05:20*
⛅ *सूर्यास्त - 19:09*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, वटसावित्री व्रत समाप्त, चम्पक चतुर्दशी (बंगाल)*
💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ अपना पंचांग ~* 🌞
🌷 *विद्यालाभ के लिए मंत्र* 🌷
👉🏻 *ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिह्वाग्रे वद वद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं नमः स्वाहा ।*
➡ *इस मंत्र को 29 जून 2018 को दोपहर 03:21 के बाद अथवा 27 जुलाई 2018 को रात्रि 11 बजे तक 108 बार जप लें और फिर उसी रात्रि 11:00 से 12:00 बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से "ह्रीं " मंत्र लिख दें । जिसकी जीभ पर यह मंत्र इस विधि से लिखा जायेगा, उसे विद्यालाभ व विद्वत्ता की प्राप्ति होगी |*
💥 *विशेष - (ध्यान दें :- गुजरात एवं महाराष्ट्र में यह योग केवल 27 जुलाई 2018 को ही है ।)*
🌞 ~ *अपना पंचांग* ~ 🌞
🌷 *ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा* 🌷
🙏🏻 *27 जून 2018 बुधवार को सुबह 08:13 से 28 जून 2018 गुरुवार को सुबह 10:22 तक ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा है। इस तिथि पर भगवान विष्णुजी और भगवान शिवजी की विशेष पूजा करनी चाहिए। ज्योतिष में कुल 9 ग्रह और 12 राशियां बताई गई हैं। सभी राशियों के अलग-अलग ग्रह स्वामी हैं। कुंडली में ग्रहों की शुभ-अशुभ स्थिति के कारण सफलता या असफलता मिलती है। ग्रहों के अशुभ असर को कम करने के लिए पूर्णिमा पर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। शिवजी की कृपा से बुरे समय से मुक्ति मिल सकती है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानिए पूर्णिमा पर शिवलिंग के सामने कौन-कौन उपाय किए जा सकते हैं...*
➡ *1. सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद किसी शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर तांबे के लोटे से केसर वाला जल चढ़ाएं। इसके लिए लोटे में पानी लेकर उसमें केसर भी डाल लेना चाहिए इससे शादी से जुड़ी समस्या दूर होती हैं ।*
➡ *2. अगर कुंडली में चंद्र या शुक्र अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति को शिवलिंग पर चांदी के लोटे से कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए।*
➡ *3. शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए शिवलिंग पर घी चढ़ाना चाहिए।*
➡ *4. ग्रहों के दोष और बुरा समय दूर करने के लिए बिल्व पत्र पर चंदन से ॐ लिखें और शिवलिंग पर चढ़ाएं।*
➡ *5. शिव मंदिर ॐ महादेवाय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें।*
➡ *6. सूर्यास्त के बाद शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाएं और राम नाम का जाप 108 बार करें।*
➡ *7. शिवलिंग पर चावल, भांग और धतूरा चढ़ाने से हमारी बुरी आदतें दूर हो सकती हैं।*
➡ *8. कुंडली में कालसर्प दोष हो या पितृ दोष हो तो शिवलिंग के साथ ही नाग देवता की भी विशेष पूजा करें।*
➡ *9. अगर कोई व्यक्ति शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाता है तो उसके सभी दुख दूर हो सकते हैं।*
➡ *10. जब भी शिव पूजा करें तो शिवलिंग पर पंचामृत जरूर चढ़ाना चाहिए। पंचामृत दूध, दही, शदह, घी और मिश्री मिलाकर बना सकते हैं।*
🌞 ~ *अपना पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻