🌞 ~ आज का अपना पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 08 अगस्त 2018
⛅ दिन - बुधवार
⛅ विक्रम संवत - 2075 (गुजरात. 2074)
⛅ शक संवत -1940
⛅ अयन - दक्षिणायन
⛅ ऋतु - वर्षा
⛅ मास - श्रावण
⛅ गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार मास - आषाढ़
⛅ पक्ष - कृष्ण
⛅ तिथि - द्वादशी 09 अगस्त रात्रि 02:10 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
⛅ नक्षत्र - मॄगशिरा सुबह 10:48 तक तत्पश्चात आर्द्रा
⛅ योग - हर्षण रात्रि 11:46 तक तत्पश्चात वज्र
⛅ राहुकाल - दोपहर 12:32 से दोपहर 02:09 तक
⛅ सूर्योदय - 05:40
⛅ सूर्यास्त - 18:54
⛅ दिशाशूल - उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - कामिका एकादशी (भागवत)
💥 विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन न खाएं।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
💥 चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)
💥 चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।
🌞 ~ अपना पंचांग ~ 🌞
🌷 स्वास्थ्य-कुंजियाँ 🌷
🌞 सूर्यकिरणें सर्वरोगनाशक व स्वास्थ्यप्रदायक है | रोज़ सुबह सिर को कपडे से ढककर आठ मिनट सूर्य की ओर मुख व दस मिनट पीठ करके बैठें | समय अधिक न हो, व धूप तेज न हो इसकी सावधानी रखें | ऐसा सूर्यस्नान लेटकर करें तो और अच्छा |
सुबह जल्दी उठें | खाली पेट तुलसी के ४-७ पत्ते खाकर जल पीयें | सूर्य को अर्ध्य देकर नमस्कार करें | इससे स्वास्थ्य-लाभ के साथ-साथ बुद्धि तेजस्वी होती है |
🙏
🌞 ~ अपना पंचांग ~ 🌞
🙏🌷🌻🌹🍀🌺🌸💐🍁🙏
🌷 गुरुवार का व्रत 🌷
🔷 गुरुवार के दिन घी , बेसन , मिश्री ऐसा थोड़ा सा मीठा बना दें ..गुरूजी को भोग लगाया..और थोड़ा खा लिया.. प्रसाद के रूप में और पीले वस्त्र अगर हो, तो उस दिन पहन सकें तो अच्छा है या पीलेवस्त्र ओढ़ कर सुबह जप करें...शाम को जप करें उस दिन और आम के पेड़ में थोड़ा जल चढ़ा दें | परिक्रमा कर दें | गुरु मंत्र जपे |
🔷 तो इससे विद्या प्राप्ति में सहायता बुद्धि की वृद्धि धन की स्थिरता और जो बेटे-बेटी को शादी में अड़चन आती है...अविवाहित है वो भी ये गुरुवार का व्रत करें..वो तो मीठा ही खाये उस दिन नमक-मिर्च ना लें और भगवान का जप खूब करें, भगवान का ध्यान करें| मन की चंचलता दूर करने में भगवान में प्रेम भक्ति बढाने में सहायक है ।
🙏
🌞 ~ अपना पंचांग ~ 🌞
🌷 कब्ज में 🌷
🏃 कब्ज में सुबह गुनगुना पानी पेट भर पीकर 5-10 मिनट घूमने से पेट साफ हो जाता है ।
🙏
🌞 ~ अपना पंचांग ~ 🌞
🙏🌷🍀🌹🌻🌺🌸💐🍁🙏