🌞 ~ *आज का अपना पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 09 जुलाई 2018*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2075 (गुजरात. 2074)*
⛅ *शक संवत -1940*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - आषाढ़*
⛅ *गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार मास - ज्येष्ठ*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 09:27 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - भरणी सुबह 06:51 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
⛅ *योग - शूल रात्रि 11:44 तक तत्पश्चात गण्ड*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:46 से सुबह 09:25 तक*
⛅ *सूर्योदय - 05:24*
⛅ *सूर्यास्त - 19:09*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - योगिनी एकादशी*
💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं ।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ अपना पंचांग ~* 🌞
🌷 *योगिनी एकादशी* 🌷
➡ *08 जुलाई 2018 रविवार को रात्रि 11:31 से 09 जुलाई 2018 सोमवार को रात्रि 09:27 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष 09 जुलाई 2018 सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *योगिनी एकादशी का व्रत महापापों को शांत करके महान पुण्य देने वाला है ।इसके व्रत से 88,000 ब्राह्मणों को भोजन कराने का फल मिलता है ।*
🌞 *~ अपना पंचांग ~* 🌞
🌷 *भौमप्रदोष* 🌷
➡ *10 जुलाई 2018 मंगलवार को भौमप्रदोष है |*
👉🏻 *जिसके सिर पे कर्जा हो वे भौमप्रदोष के दिन नमक मिर्च बिना का भोजन करें और जप - तप अच्छी तरह से करें तो उन पर जल्दी दैवी शक्ति का वरदान मिलता है ...और कर्जे से मुक्त हो जाते हैं| उस दिन शाम के समय जप आदि विशेष रूप से करने से आदमी कर्जे के भार से जल्दी छूट जाता है |*
🙏🏻
🌞 *~ अपना पंचांग~* 🌞
🙏🏻🌷🌻☘🌸🌺🌼🌹💐🙏🏻