~ आज का अपना पंचांग ~
दिनांक 19 जून 2018
दिन - मंगलवार
विक्रम संवत - 2075
शक संवत -1940
अयन - उत्तरायण
ऋतु - ग्रीष्म
मास - ज्येष्ठ
पक्ष - शुक्ल
तिथि - षष्ठी सुबह 06:40 तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी 20 जून रात्रि 01:46 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी
योग - वज्र सुबह 07:54 तक तत्पश्चात सिद्धि
राहुकाल - शाम 03:59 से शाम 05:39 तक
सूर्योदय - 05:18
सूर्यास्त - 19:07
दिशाशूल - उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण - जामात्रा षष्ठी (बंगाल), विंध्यवासिनी पूजा, संत टेऊँराम पुण्यतिथि, महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस (झाँसी), सप्तमी क्षय तिथि
विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
~ अपना पंचांग ~
बुधवारी अष्टमी
➡ 20 जून 2018 बुधवार को (सूर्योदय से 21 जून प्रातः 03:52 तक) बुधवारी अष्टमी है ।
🏻 मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि
🏻 सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
🏻 इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)
~ अपना पंचांग ~
व्यतिपात योग
🏻 व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।
🏻 वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।
विशेष ~ व्यतिपात योग - 20 जून 2018 बुधवार को प्रातः 05:31 से 21 जून 2018 गुरुवार को प्रातः 03:45 तक व्यतिपात योग है।
~ अपना पंचांग ~
🏻🏻