🌞 ~ आज का अपना पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 15 जुलाई 2018
⛅ दिन - रविवार
⛅ विक्रम संवत - 2075 (गुजरात. 2074)
⛅ शक संवत -1940
⛅ अयन - दक्षिणायन
⛅ ऋतु - वर्षा
⛅ मास - आषाढ़
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ तिथि - तृतीया रात्रि 09:35 तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅ नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 01:28 तक तत्पश्चात मघा
⛅ योग - सिद्धि रात्रि 08:33 तक तत्पश्चात व्यतीपात
⛅ राहुकाल - शाम 05:40 से शाम 07:19 तक
⛅ सूर्योदय - 05:27
⛅ सूर्यास्त - 19:07
⛅ दिशाशूल - पश्चिम दिशा में
💥 विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
🌞 ~ अपना पंचांग ~ 🌞
🌷 व्यतिपात योग 🌷
🙏🏻 व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतीपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।
🙏🏻 वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।
💥 विशेष ~ व्यतीपात योग - 15 जुलाई 2018 रविवार को रात्रि 08:34 से 16 जुलाई 2018 सोमवार को शाम 05:06 तक व्यतिपात योग है ।
🙏🏻
🌞 ~ अपना पंचांग ~ 🌞
🌷 पान मसाला सिगरेट से मुक्ति पाने का उपाय 🌷
👹 पान मसाला छोड़ना हो तो १०० ग्राम सौंफ , १० ग्राम अजवाइन , २ नींबू का रस और थोड़ा काली मिर्च को चूल्हे पर सेक कर डब्बे में भरकर रखें ..जब जरुरत पड़े पान मसाला या सिगरेट की तब मुंह में रख दो..इससे पाचन भी बढ़िया होगा..। पान मसाला तो क़ैन्सर करता है, अकाल मृत्यु लाता है,धातु दुर्बल करता है ..उससे बच जाएंगे |
🙏🏻
🌞 ~ अपना पंचांग ~ 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏