90 के दशक में कुछ धारावाहिक बहुत मशहूर हुआ करते थे. शनिवार और रविवार के दिन सभी बच्चे और बड़े टीवी के सामने टकटकी लगा कर बैठ जाया करते थे. उस दौर में मनोरंजन के साधन कम होने के बावजूद लोगों को खुश रहना आता था. उस टाइम में अधिकतर लोगों के घरों में दूरदर्शन ही देखा जाता था. मनोरंजन के साधन कम होने के कारण जो भी धारावाहिक आते थे उसे देखना ही पड़ता था. हालांकि, ये बात और है कि उस दौर में जो धारावाहिक आया करते थे वैसे आजतक नहीं आये और ना कभी आ सकते हैं. उस दौर में ऐसे अनेकों सीरियल आते थे जो सबके फेवरेट हुआ करते थे और जिसका लोग बेसब्री से इंतजार किया करते थे. 90 का वो दशक तो चला गया लेकिन उस दशक में बने गए धारावाहिकों को लोग आज भी याद करते हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यदि ये धारावाहिक दोबारा पर्दे पर लाये गए तो आजकल के धारवाहिकों के छक्के छुड़ा देंगे. आज के इस पोस्ट में हम आपको 90’s के कुछ ऐसे पॉपुलर सीरियल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सभी लोग बहुत चाव से देखा करते थे. हमें यकीन है कि इनके नाम सुनकर एक बार फिर आपके बचपन की सुनहरी यादें तरोताज़ा हो जाएंगी.