घाटी में गुरुवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। तीन अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ में लश्कर कमांडर आसिफ अहमद मलिक उर्फ अबू उकाशा समेत तीन आतंकियों को मार गिराया गया। एक जवान शहीद हुआ है, जबकि दो जवान घायल हो गए। बडगाम में 9 घंटे चले एनकाउंटर के बाद तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह सुरक्षाबल ने अपनी खुशियां जाहिर की।
सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से घबराएं अलगाववादी, किया बंद का आह्वान
घाटी में सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई के विरोध में अलगाववादियों ने शुक्रवार को बंद का आह्ववान किया है। हुर्रियत (जी) प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी, हुर्रियत (एम) प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक तथा जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक के नेतृत्व वाले ज्वाइंट रेजीस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) की ओर से सभी से व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य कारोबारी गतिविधियां बंद रखने की अपील की गई है।
आतंकियों के मारे जाने पर पूरे इलाके में हिंसा भड़क उठी। लोग सड़कों पर उतर आए और सुरक्षा बलों को पत्थरों से निशाना बनाया। स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो पैलेट गन चलाना पड़ा। हिंसा में दर्जनभर से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। इसमें से चार की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में रेफर किया गया।