टाइमिंग! ये वो चीज है जो फिट बैठ जाए तो चांदी नहीं तो जीरो। अब सलमान खान को ही ले लीजिए फैसले की टाइमिंग देखिए। भले टाइम बीस साल लग गया लेकिन टाइमिंग ऐसी है कि इस वक्त अकेले भाई ही कमाई वाले इंसान हैं पूरे परिवार में। ऊपर से बॉलीवुड के अलग से हजारों करोड़ रुपये फंसे हैं।
खैर, कुल जमा बात इतनी है कि काम कोई भी हो उसमें टाइमिंग का बड़ा महत्व है। फोटोग्राफी में तो टाइमिंग बहुत ही मायने रखती है। हम आपके लिए गूगल से ऐसी ही परफेक्ट टाइमिंग की फोटोज छांट के लाए हैं। इनकी टाइमिंग ऐसी थी कि खींचने वाले को जो फोटो मिली उसने अलग ही अर्थ दे दिए। इनमें से कई फोटोज देखकर आप हैरान हो सकते हैं तो कई फोटोज आपके पेट में बल पा सकती हैं (मुहवरा है, पेट में बल पड़ना मतलब हंसी आ सकती है)
जम्हाई की टाइमिंग !
साथी हाथ बढ़ाना !ये हवाई जहाज कहां गया ?चलो थोड़ा पढ़ लेते हैं। गर्दन कहां गई !कैप्शन की क्या जरूरत। समझ तो आप गए ही होंगे। मैं भी कोई परफेक्ट टाइमिंग वाली फोटो खींच लूं। शायद यही सोच रहा हो ये नन्हा जीव। ये आखिरी फोटो है।