दैनिक भास्कर पटना उत्सव सेलेब्रिटी टॉक शो में पहुंचे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बोले हम दिल्ली वाले भी पटना वालों की तरह ही हैं। जैसे ही उन्होंने डॉन फिल्म का डायलॉग ’11 मुल्कों की पुलिस…’ बोला, तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए बॉलीवु़ड के किंग खान ने कहा, पहली बार मुंबई गया तो पहले ही दिन ट्रेन में सीट को लेकर किसी ने थप्पड़ मारा था। उसी थप्पड़ के कारण आज सफलता मिली है। साथ ही कहा, पटना ने जितना प्यार दिया है उसे देखकर जी करता है कि यहीं रह जाऊं। शाहरुख ने मंच पर भोजपुरी गाने से लेकर छईयां-छईयां पर ठुमके भी लगाए।
– किंग खान ने मंच से अपने कई गीतों पर युवाओं और बच्चों के साथ डांस भी किया। इससे पहले भोजपुरी अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने मंच पर शाहरुख खान का स्वागत गमछा पहनाकर किया।
– एक किस्सा याद करते हुए शाहरुख बोले, मेरी नाक बड़ी होने के कारण हेमा मालिनी ने मुझे फिल्म में साइन किया था।
– उन्होंने कहा, इस फिल्म मिलने के बाद मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे शादी के लिए तैयार हो गई थीं।
– इस बीच उन्होंने हॉल में बैठे क्राउड की तारीफ करते हुए कहा, मैंने किसी हॉल में इतना बड़ा क्राउड नहीं देखा, जितना बापू सभागार में है।
सीसीटीवी कैमरे से नजर
जिन-जिन रास्तों से शाहरुख खान गुजरे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस ने नजर रखी। बापू सभागार में सीसीटीवी कैमरे का खासा इंतजाम किया गया है। इसके लिए अलग से पुलिस के तीन अधिकारियों को लगा दिया गया है। एसएसपी मनु महाराज व एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इन दोनों अधिकारियों ने बुधवार की देर रात बापू सभागार जाकर सुरक्षा का जायजा लिया।