यूरोप का एक देश है. नीदरलैंड्स. पूरब में जर्मनी. दक्षिण में बेल्जियम. वहां के लोगों को डच, उनकी भाषा, उनकी संस्कृति को डच कहा जाता है. डच लोग दुनिया के सबसे सुखी-संपन्न लोगों में गिने जाते हैं. यहां के प्रधानमंत्री हैं मार्क रुट. उनका एक विडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है. विडियो ऐसा प्यारा है कि देखकर नीदरलैंड्स के लोगों की किस्मत से जलन होने लगती है. दिल करता है कि उनका प्रधानमंत्री चुराकर अपने यहां ले आएं. हुआ यूं कि मार्क रुट कैबिनेट मीटिंग के लिए जा रहे थे. एक हाथ में कॉफी का मग थामे. दूसरे हाथ में कुछ फाइल्स और सामान वगैरह. साथ में एक सहयोगी था. यूं ही बात करते-करते वो सिक्यॉरिटी गेट के पास पहुंचे. गेट से अंदर घुसते हुए उनके मग का कॉफी छलक गया. जमीन पर गिर पड़ा. फिर मार्क रुट ने क्या किया? वो खुद पोंछा लेकर बिखरी कॉफी साफ करने लगे.
सफाईकर्मी पास में खड़े थे, PM सफाई कर रहे थे
प्रधानमंत्री ने अपने हाथ का सामान वहां पर रखा. तब तक एक सफाईकर्मी पोंछा लेकर वो कॉफी साफ करने आई. मार्क ने उसके हाथ से पोंछा ले लिया. और फिर खुद ही कॉफी साफ की. हंसते रहे. बातें करते रहे. उनको तो शायद पता भी नहीं रहा होगा कि कोई उनका विडियो बना रहा है. वो क्या है न कि कैमरा के लिए करो, तो नौटंकी पता चल जाती है. मगर मार्क रुट एकदम कूल. एकदम नैचुरल. जब फर्श पर गिरी कॉफी साफ हो गई, तो उन्होंने एक टिशू लेकर इधर-उधर गिरे कॉफी के छींटे भी साफ किए. वहां मौजूद चार-पांच सफाईकर्मी पास में खड़े होकर अपने प्रधानमंत्री को ये सब करते हुए देखते रहे. बीच में उन्होंने PM के लिए तालियां भी बजाईं. उनके यहां का कल्चर ही अलग है. प्रधानमंत्री सूट-बूट पहनकर साइकिल पर चलता है.
एक हमारे यहां वाले होते हैं
हमारे यहां कोई सरपंची भी जीतता है, तो जलवा फैलाए रहता है. दो आगे, दो पीछे. चमचे-चपाटे तो लगे ही रहते हैं. नेताओं और मंत्रियों की तो कितनी गिनाएं. वो तो हद वीआईपी हो जाते हैं. कभी-कभी तो देखकर लगता है. कि चमचे और मातहत नेता जी को मुंह में खाना तो नहीं खिला देते होंगे. जैसा मार्क रुट ने किया, होना तो वैसा ही चाहिए. अपना काम आप करो टाइप. अपनी गंदगी खुद साफ करो. फिर चाहे तुम प्रधानमंत्री क्यों न हो. मगर ऐसा होता नहीं है. इसीलिए मार्क रुट का वायरल विडियो देखकर उनको लाड करने का दिल कर रहा है.
Viral Video: Dutch PM Mark Rutte on his way to a cabinet meeting cleans up his coffee spill