
कॉमेडियन कपिल शर्मा लंबे समय से टीवी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। हाल ही में अब कपिल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में उनको पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है।
दरअसल, कपिल की इस तस्वीर को ट्विटर हैंडल के फैन क्लब पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने डॉगी और करीबी दोस्त के चीकू के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपिल काफी वीक और बीमार लग रहे हैं और उनकी दाढ़ी भी बढ़ी हुई नजर आ रही हैं। हालांकि कैमरा को देखकर वह मुस्कुरा रहे हैं। उनका वजन पहले से कही ज्यादा बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। बीते दिनों से खबरें आ रही हैं कि कपिल डिप्रेशन का शिकार है और उससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
Latest pic of @KapilSharmaK9 with his pet Cheeku 😍
— Kapil Sharma FC (@KapilFans) July 31, 2018
isn't it cute ? ❤#KapilSharma pic.twitter.com/1GT1Bdupee
बता दें कि कपिल की बीते कुछ महीने पहले मुंबई एयरपोर्ट से तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वह बेहद मोटे और अजीब लुक में नजर आ रहे थे। तस्वीरों में उनका लुक देखकर फैंस काफी हैरान हुए थे। वैसे हम तो यही आशा करते हैं कि कपिल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और टीवी पर धमाके वाली वापसी करें।