अगर कोई आपसे पूछे कि बॉलीवुड का सबसे बेकार एक्टर कौन है, तो आप क्या जवाब देंगे? खैर, हर इंसान के लिए इस सवाल का जवाब अलग होगा.
लेकिन गूगल बाबा ने इस सवाल का जवाब देने में 1 सेकेंड का वक़्त भी नहीं लिया.
जब गूगल पर 'Worst Actor Bollywood' सर्च किया गया तो ये जवाब मिला:
जी हां, दोस्तों! लगभग हर सवाल का जवाब देने वाले गूगल बाबा ने इस पेचीदा सवाल का यही जवाब दिया.
शायद सलमान भाई इस बात से भी इंकार कर दें, लेकिन Race 3 की रिलीज़ के बाद गूगल की बात पर विश्वास सा होने लग गया है.
क्यों गूगल क्यों? बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर के बारे में इतनी बड़ी बात क्यों कह दी तुमने? यक़ीन न हो तो ये तस्वीरें देख लो-
योद्धा सलमान
रोते हुए सलमान को देखिये, ये देख किसी का भी दिल पसीज जायेगा
ये देखने के बाद भाई का हाल कुछ यूं हो गया है.
गूगल, तुमसे ये उम्मीद नहीं थी!
सवाल था, ‘बॉलीवुड का सबसे घटिया एक्टर’. गूगल का जवाब देख सबको हंसी और भाई के आंसू छूट गए