आपको बता दें कि मुंबई से लौटने के बाद दीपक मीडिया से रू-ब-रू हुए। उनके गांव में दीपक का शानदार स्वागत किया गया। दीपक ने कहा कि शो में मैंने बिहारीपन को पहचान दी। यह मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। दीपक ने कहा कि बिग-बॉस शो में 13 प्रतिभागियों के साथ उसके अच्छे संबंध रहे। सभी उसे भाई की तरह प्यार करते थे। दीपक ने बताया कि शो के अंत में श्रीसंथ ने मेरे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मुझे 3 लाख 90 हजार के 3 जूते गिफ्ट कर दिए। आपको बता दें कि दीपक ठाकुर ने श्रीसंथ के लिए दुआएं भी की और कहा आपको क्रिकेट जरूर वापस मिलेगा मिलेगा। दीपक ठाकुर ने अपने फिल्मों के ऑफर के बारें में बताते हुए कहा कि शो खत्म होने के 12 घंटे के बाद उन्हें तीन फिल्मों में गाने का ऑफर भी मिल गया। एक ऑफर तो टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने दिया जो बिग बॉस के कंटेस्टेंट थे। दूसरा ऑफर उन्हें श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी से मिला है और इसके अलावा वो धवन प्रोडक्शन की फिल्म में भी गाना गाने वाले हैं। बिग बॉस के घर में अपने बीते हुए लम्हों को बताते हुए दीपक ने कहा कि कई बार शो में मुझे फ्रस्ट्रेशन का सामना करना पड़ा। जब शो में मुझे बाल छिलवाने का ऑफर मिला तो मैं समझ नहीं पा रहा था कि मैं क्या करूं। उस समय मैं काफी तनाव में था। वहीं, सुल्तानी अखाड़ा में टास्क के दौरान कंधा डिसलोकेट हो गया था। दीपक ने बताया, तब उन्होंने जो महसूस किया वो उसे वह शब्दों में नहीं बता सकते।