कहते हैं चोरों के पास बहुत दिमाग होता है. वो चतुराई से चीजों पर हाथ साफ करते हैं और पकड़े जाने से बचते हैं. मगर कई चीजों पर चोरों की भी नहीं चलती है. एक जनाब ने चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरा भी चुरा लिया. सीसीटीवी कैमरे को बेचने की बजाए उसे अपने घर ले गया. कुछ दिनों पर उसे अपने घर पर लगा लिया.
यहां इस चोर के घर की सारी फुटेज वहां जाने लगी जहां से ये चोर उसे चुरा कर लाया था. फुटेज में खाने पीने, सोने जागने और यहां तक कि कपड़े चेंज करने की भी सारी वीडियो कैमरे के मालिक के पास जाने लगी. ये देख कैमरे के असली मालिक की भी हंसी छूट गई. वो चोर की बेवकूफी पर हैरान हुआ.
चोर था तो शातिर मगर वो इस बात से बेखबर था कि कैमरे के आईपी नंबर से उसके असली मालिक को फुटेज जाती है. उसने कैमरे का आईपी नंबर नहीं बदला था. अब क्या था, पुलिस तक मामला पहुंचा और चोर धरा गया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वो घर में अपने बच्चों की एक्टिविटी पर ध्यान रखना चाहता था. मगर उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ये फुटेज कहीं और जा रही है. मामला चीन के शंघाई का है जहां इस खबर के बाहर आते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग सोशल मीडिया पर इस चोर के मजे लेने लगे.
Thief installs stolen CCTV at home and sends footage to the its real owner, nabbed