इस बार जब आपने 26 जनवरी की परेड देखी होगी तो आपके दिमाग में एक सवाल ज़रूर आया होगा कि आखिर देश के प्रधानमंत्री के साथ ये जो उनके बॉडीगार्ड चलते हैं, उनके ब्रीफ़केस में आख़िर होता क्या है? या फिर आपने कभी इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया?
ऐसा सालों से होता आ रहा है लेकिन क्या वाकई आपके दिमाग में कभी ये बात नहीं आई? चलिए कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं कि आखिर वो ब्रीफ़केस जैसी दिखने वाली चीज़ क्या होती है!
प्रधानमंत्री की सुरक्षा का काम 'स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप' नाम की संस्था के ज़िम्मे होता है। साथ ही ये पूर्व प्रधानमंत्री एवं उनके परिवार की सुरक्षा का ध्यान भी रखती है लेकिन अगर वो चाहें तो एसपीजी सुरक्षा लेने से इनकार कर सकते हैं।
तो जिस अजीब से दिखने वाले सूट केस की हम बात कर रहे हैं, वो असल में एक न्यूक्लियर बटन होता है जिसे प्रधानमंत्री से कुछ फ़ीट दूर रखा जाता है।
ये असल में एक पोर्टेबल फ़ोल्डआउट बैलिस्टिक शील्ड होती है, जो एनआईजी लेवल-3 की सुरक्षा प्रदान करती है। ये देखने में बेहद पतली होती है। अगर सुरक्षा में लगे लोगों को किसी भी तरह का खतरा महसूस होता है तो उन्हें बस इसे नीचे की तरफ़ खोल देना होता है। ये एक तरह से एक ढाल का काम करता है।
एसपीजी के साथ एक काउंटर अटैक टीम (कैट) भी होती है जो सुरक्षा के अलग-अलग पैंतरे इस्तेमाल करती है। इन लोगों की एक बेहद ख़ास तरह की ट्रेनिंग होती है। इस टीम को किसी तरह के अटैक के समय प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने की बेहद कठिन ट्रेनिंग दी जाती है।
तो दोस्तों अब इन पतले ब्रीफ़ केस का राज़ खुल चुका है! What Is Inside There In Prime Minister's Bodyguards' Brief Case - ये प्रधानमंत्री के बॉडीगार्ड्स के ब्रीफ़केस में होता क्या है? - Firkee.in