मेरठ में नगर निगम द्वारा सरकारी जमीन पर शौचालय बनाने का काम दूसरे समुदाय के लोगों की भीड़ ने रुकवा दिया। इससे माहौल गरमा गया। वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी की दूसरे समुदाय के लोगों से तीखी नोकझोंक हो गई। निर्माण कार्य रुकवाने और सिपाही से हाथापाई होने पर एसपी सिटी ने चुटकी बजाते हुए चेतावनी दे दी कि ‘ये जो खून गरम हो रहा है ना, बस एक मिनट लगेगा’। उसके बाद मामला काबू में आया।
छीपी टैंक पर बखेड़े की सूचना पर इंस्पेक्टर लालकुर्ती देवेश शर्मा फोर्स के मौके पर पहुंचे तो उन्हें दूसरे समुदाय के लोगों की भीड़ ने घेर लिया। इस दौरान इंस्पेक्टर से नोकझोंक होने के साथ ही भीड़ ने सिपाही से हाथापाई कर दी। भीड़ ने कहा कि यहां कब्रिस्तान और धार्मिक स्थल के पास शौचालय नहीं बनने दिए जाएंगे। पुलिस से हाथापाई की सूचना पर एसपी सिटी रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने की कोशिश की। इस पर कुछ युवकों ने कहा कि यह धार्मिक मामला है। सरकारी जमीन पर इस तरह से निर्माण नहीं होने देंगे। इस दौरान एसपी सिटी से अभद्रता कर दी गई। कह दिया कि हमें फोर्स की धमकी मत दो। इस पर एसपी सिटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि तनाव की स्थिति पैदा करने की कोशिश न करें... और ये जो खून गरम हो रहा है ना एक मिनट में, हमें एक मिनट लगेगा बस...।
एसपी सिटी ने कहा कि यह सरकारी प्रॉपर्टी है, इसलिए सरकार के हिसाब से काम होगा। जहां तक धार्मिक भावनाओं का सवाल है तो उसका भी निस्तारण कराया जाएगा। सरकारी जमीन पर खुले में कुछ लोग दीवारों पर गंदगी करते हैं, जिससे परेशानी होती है। इसे दूर कराया जाएगा।
उठानी पड़ती है शर्मिंदगी
इस दौरान कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, सुनील शर्मा और पार्षद मनमोहन जौहरी भी मौके पर पहुंच गए। विधायक ने कहा कि बीच का रास्ता निकाल लिया जाए। कुछ लोग शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। कहा कि आरजी इंटर और डिग्री कॉलेज की छात्राओं को आते-जाते समय शर्मिंदगी उठानी पड़ती हैं। शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। बाद में एसपी सिटी के आश्वासन पर विधायक लौट गए।
नहीं बनने देंगे शौचालय : बदर
युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली ने रविवार रात बैठक कर ऐलान किया कि धार्मिक स्थल व कब्रिस्तान की दीवार से सटाकर शौचालय नहीं बनने देंगे। सोमवार को इस मामले में प्रशासन से अपना पक्ष रखेंगे। आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय को परेशान किया जा रहा है।
सख्त कार्रवाई होगी
नगर निगम सरकारी जमीनों पर छीपी टैंक समेत पूरे शहर में सिर्फ छोटे शौचालय बनवा रहा है। सरकारी कार्य में बाधा पैदा करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस मामले में धार्मिक स्थल के मुतवल्ली ने सहमति दे दी है। - रणविजय सिंह, एसपी सिटी