जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के ऐलान के बाद से ही पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है। वहां के लोग भारत के इस फैसले को अनुचित बताते हुए अपनी झुंझलाहट निकाल रहे हैं। बहुत से पाकिस्तानी तो कश्मीर को यूएन का मसला होने जैसी बचकानी बातें भी कर रहे हैं। इस तरह की बातें बोलने वालों में पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान से लेकर वहां के आम लोग तक शामिल हैं। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ा है सिंगर आतिफ असलम का।
आतिफ असलम मंगलवार को हज के लिए निकले। लेकिन हज पर जाने से पहले वो कुछ ऐसा बोल गए कि हिंदुस्तानियों के निशाने पर आ गए। लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि भारत के टुकड़ों पर पलने वाले आतिफ ने अपना असली रंग दिखा दिया है। दरअसल आतिफ कश्मीर पर कुछ बोल गए थे।
आतिफ असलम ने अपने फेसबुक पेज के माध्याम से लोगों को बताया कि वह हज पर जा रहे हैं। उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा- कुछ बड़ा आप लोगों के साथ शेयर करते हुए खुशी हो रही है। इंशाअल्लाह, मैं जल्द ही अपनी जिंदगी के सबसे जरूरी सफर पर निकलने वाला हूं। हज पर जाने से पहले मैं सभी से माफी मांगता हूं, चाहे वह मेरे फैन्स हों, परिवार हो या दोस्त हों। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो माफ कर दें। कृपया दुआओं में मुझे याद रखें। इसके साथ ही मैं कश्मीरियों के साथ हो रही हिंसा और उत्पीड़न की भी निंदा करता हूं। अल्लाह कश्मीर और पूरी दुनिया के मासूमों की रक्षा करे।
आतिफ के पोस्ट की शुरुआती लाइनें तो ठीक थीं लेकिन अंत में उन्होंने कश्मीर के लिए जो लिखा वो हिंदुस्तानियों को नागवार गुजरा। फिर तो इंडियन यूजर्स ने जमकर आतिफ असलम की क्लास ली। देखें पोस्ट
और पढ़ें कमेंट्स:
बता दें कि आतिफ असलम ने तमाम बॉलीवुड गाने गाए हैं। हिंदुस्तान में उनके चाहने वाले भी बहुत हैं। हालांकि इसी साल पुलवामा अटैक के बाद से सभी पाकिस्तानी कलाकारों को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था।