टी20 के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को आगामी वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज़ में शामिल नहीं किया गया है, जिसे लेकर गई तरह की अटकले लगाई गईं। ऐसा भी कहा जा रहा था शायद धोनी जल्द सन्यास ले सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धोनी के टी20 में शामिल न होने के राज़ पर से पर्दा उठा दिया।
टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ वनडे मैचों की सीरीज़ जीत चुकी है और इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ही धोनी के विकेटकीपिंग का भी जादू चला। लेकिन धोनी को आगामी टी20 सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली। अब इस मुद्दे पर विराट कोहली ने स्थिति साफ करते हुए कहा है-
“महेंद्र सिंह धोनी वनडे टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे और इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने युवा ऋषभ पंत के लिए जगह बनाने के मद्देनजर आगामी टी20 में नहीं खेलने का फैसला किया है।”
विराट का कहना है धोनी को टीम में शामिल न किए जाने का फैसला धोनी और सिलेक्टर्स की आपसी सहमती से हुआ है। साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया धोनी वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
कोहली का कहना है टी20 फॉर्मेट में ऋषभ जैसे नए खिलाड़ी को और मौका दिया जाना चाहिए, इसलिए धोनी ने खुद न खेलने का फैसला किया।
टी20 में धोनी का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन हर खिलाड़ी का एक समय होता है और उसके बात नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाना ज़रूरी है, हो सकता है इसलिए धोनी खुद ही टी20 से दूर हुए हों।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ जीत से टीम इंडिया के हौसले बलुंद ज़रूर होंगे, मगर जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए उन्हें लगातार मेहनत करनी होगी।