लाइनमैन जानते हैं. बिजली विभाग का वो कर्मचारी, जो बिजली की तार लगाता है. उसकी देखभाल करता है. सरकारी बिजली महकमे में काम करने वाले एक लाइनमैन की औसत तनख्वाह शायद 13-14 हजार होती है. ऐसे वेतन में भी एक लाइनमैन अरबपति बन गया. ये लाइनमैन है आंध्र प्रदेश बिजली विभाग का. उसके पास 100 करोड़ की संपत्ति मिली है. हालांकि इनको चार साल पहले प्रमोशन मिल गया था. लाइन इंस्पेक्टर हो गए थे ये. तो भी क्या?
100 करोड़ की जायदाद में क्या-क्या मिला?
आंध्र प्रदेश का ऐंटी करप्शन ब्यूरो. ACB. वो विभाग, जिसका काम भ्रष्टाचार की खबर लेना है. इन्होंने गुरुवार को छापेमारी की. इसी दौरान इनके हाथ आया नेल्लोर जिले में पोस्टेड ये लाइनमैन. नाम है- एस लक्ष्मी रेड्डी. यहां भोगोलु मंडल है. वहीं पर इन जनाब की पोस्टिंग है. इनके घर, इनके पिताजी के घर, सबकी तलाशी हुई. दो दोस्तों के घरों पर भी छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान ACB को 60 एकड़ की खेतिहर जमीन के कागजात मिले. आलीशान बंगले के भी कागज मिले. करोड़ों रुपये के निवेश से जुड़े कागज-पत्तर भी हाथ आए.
रिटायरमेंट में कुछ ही साल बचे थे
लक्ष्मी रेड्डी की उम्र है 56 साल. 1993 में इन्होंने ये नौकरी शुरू की थी. यानी, 25 साल पहले. तब हेल्पर के तौर पर इनकी नौकरी लगी थी. कावली में एक पावर सब-स्टेशन है. वहीं पर. 1996 में इनको प्रमोशन मिला. असिस्टेंट लाइनमैन बन गए. फिर अगले साल, यानी 1997 में दोबारा प्रमोशन मिला. लाइनमैन बने. 2014 में ये लाइन इंस्पेक्टर बना दिए गए. सोचिए. इतनी बेशुमार दौलत होते हुए भी ये आदमी नौकरी पर जाता रहा होगा! बड़े दुख की बात है
इसी जिले में अरबपति चपरासी भी मिला था
इस नेल्लोर जिले में भी कोई बात है. यहां भ्रष्टाचार के कई बड़े-बड़े मामले सामने आए हैं. मई में यहां से एक चपरासी की खबर आई थी. वो जिला RTO ऑफिस में लगा हुआ था. उसके पास भी 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली थी. वो केस अभी चल ही रहा है. एक महीने के अंदर अब इसी जिले को लक्ष्मी रेड्डी के रूप में दूसरा अरबपति मिल गया है.
नोट: लक्ष्मी रेड्डी के तो नाम में ही ‘लक्ष्मी’ जुड़ी हैं. पूछे जाने वाला सवाल ये है कि लाइनमैन कितने की और काहे की रिश्वत लेता होगा कि इतना अमीर हो गया. वैसे कई बार ऐसा भी होता है. कि कोई बड़ा अफसर अपने मातहतों के नाम पर घूस का पैसा छुपा देता है. बदले में उस कर्मचारी को भी हिस्सा देता है.
Andhra Pradesh ACB finds a lineman in electricity department with properties worth over 100 crores