क्रिसमस के दिन बच्चों को सांता क्लॉज से गिफ़्ट की उम्मीद रहती है और इसी उम्मीद के साथ वो क्रिसमस ट्री से अपनी विश पूरी होने की दुआ मांगते हैं, मगर अमेरिका में तो एक शख्स को बिना मांगे ही क्रिसमस के दिन ऐसा शानदार तोहफ़ा मिला, जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है, अमेरिका के एक शख्स के लिए तो ये कहावत सच हो गई है। अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले हैरॉल्ड एम को क्रिसमस के दिन बड़ा ही शानदार तोहफ़ा मिला। 70 साल के हैरॉल्ड क्रिसमस से पहले शॉपिंग पर गए थे। इस दौरान हैरॉल्ड घूमते-फिरते शहर के एक होटल में बने स्पा और कैसीनो में चले गए और वहां उनकी नज़र एक पोकर पर पड़ी। हैरॉल्ड ने सोचा क्यों न आज पोकर में हाथ आजमाया जाए। ये पहली बार था जब ये शख्स पोकर खेलने के लिए कैसिनो पहुंचा और पहली बार में ही उसकी किस्मत चमक उठी। कैसीनो के मुताबिक, ऐसा 15 सालों में पहली बार हुआ है जब किसी शख्स ने पहली ही बार में इतनी बड़ी रकम जीती हो। दो बार कैंसर की जंग जीत चुके हैरॉल्ड ने कभी सोचा भी नहीं होगा वो ज़िंदगी की इतनी बड़ी बाज़ी जीत जाएंगे, लेकिन कहते हैं न आपकी किस्मत में जो लिखा है वो किसी न किसी बहाने आपको मिल ही जाता है।हैरॉल्ड थ्री कार्ड पोकर टेबल पर बैठे और यहां उन्होंने 5 डॉलर (350 रुपए) की शर्त लगाई थी। उन्होंने 6 कार्ड की बोनस शर्त लगाई। फिर देखते ही देखते वो 1 मिलियन (7 करोड़ रुपए) जीत गए। यानी क्रिसमस के दिन उनकी तो चांदी हो गई, सांता भले न आया हो, लेकिन उन्हें तोहफ़ा तो ज़बरदस्त मिला।