संजू बाबा के नाम से दुनिया भर में फेमस अभिनेता संजय दत्त अपनी जवानी के दिनों में एक हीरोइन को दिल दे बैठे थे। यही हीरोइन आज देश फेमस बिजनेसमैन अनिल अम्बानी की वाइफ हैं।
संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' 29 जून को रिलीज़ हो चुकी है। लेकिन इसमें संजय दत्त की यह जबरदस्त लव स्टोरी नहीं है। चलिए आज हम आपको इस लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।
उस दौर की हॉट और हिट हीरोइन टीना मुनीम संजय दत्त की पहली गर्लफ्रेंड भी थीं। टीना और संजय बचपन के दोस्त थे। दोनों एक-दूसरे से बेइंतहां प्यार करते थे। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था। संजय की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' की हीरोइन भी टीना ही थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और दोनों की लव स्टोरी भी परवान चढ़ गई।
संजय दत्त के साथ काम करने के लिए टीना उन फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे, जिन्होंने बाद में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
संजय दत्त अपनी एडल्ट एज तक आते-आते ही ड्रग और एल्कोहल एडिक्ट हो गए थे। संजय 22 साल की कम उम्र से ही शराब और ड्रग्स लेने लगे थे। यहां तक की डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया था।
संजय की गर्लफ्रेंड टीना हर कदम पर संजय को संभालती थीं। यहां तक कि उनके लिए अपना करियर तक दांव पर लगा दिया था। वह संजय के लिए सारी फिल्में छोड़ती जा रही थीं। संजय के अलावा वह किसी के साथ फिल्म साइन नहीं करती थीं। टीना ने संजय को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब वो सुधरने के लिए तैयार नहीं हुए तो एक्ट्रेस ने जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला लिया। टीना संजय को हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं। टीना के जाने का सदमा संजय दत्त सहन नहीं कर पाए और जेल तक चले गए।
संजय गर्लफ्रेंड के चले जाने पर टूट गए और दिन-रात शराब के नशे में डूबे रहते। 22 मई 1982 को तपती गर्मी की उस रात में सब अपने-अपने घरों में सो रहे थे। संजू अपने पाली हिल स्थित घर के बाहर पहुंचे और अपनी 22 बोर राइफल से फायरिंग कर दी।
फायरिंग की आवाज सुन डरे हुए पड़ोसी घर से बाहर निकल आए। संजय को देख हर कोई हैरान था। शराब के नशे में डूबे इस स्टार के कदम लड़खड़ा रहे थे। उनके हाथ से खून निकल रहा था।
इससे पहले कोई संजय से कुछ कहता वो सड़क पर ही चीख-चीखकर रोने लगे। फिर बोले- आप सब मुझसे डर क्यों रहे हैं। मैं ड्रग एडिक्ट नहीं हूं। मैंने ड्रग्स लेना छोड़ दिया है।
संजय का ऐसा हाल टीना के छोड़कर जाने से हुआ था। टीना की यादें उन्हें डरा रही थीं। टीना के जाने से वो अकेले पड़ गए थे। टीना को खुद जब संजय की ये बात पता चली तो वह डर गईं।
उस रात पुलिस ने पूरा घर छान मारा लेकिन वो नहीं मिले। खबर थी कि संजय का कोई दोस्त उन्हें वहां से निकालकर ले गया था। फिर पुलिस संजय को जेल ले गई। यह पहली बार था जब संजय फायरिंग करने के कारण जेल गए।