Baharen Aayengi - Gopal Singh Nepali Poems In Hindi
बहारें आएँगी, होंठों पे फूल खिलेंगे
सितारों को मालूम था, हम दोनों मिलेंगे!
सितारों को मालूम था छिटकेगी चाँदनी
सजेगा साज प्यार का बजेगी पैंजनी;
बसोगे मन में तुम तो मन के तार बजेंगे
सितारों को मालूम था, हम दोनों मिलेंगे!
मिला के नैन हम-तुम दो से एक हो गए
अजी हम तुम पे पलकें उठाते ही खो गए;
नैना झुकायेंगे, जिया निछावर करेंगे
सितारों को मालूम था, हम दोनों मिलेंगे!
कली जैसा कच्चा मन कहीं तोड़ न देना
बहारों के जाने पे कहीं छोड़ ना देना;
बिछड़ने से पहले हम अपनी जान दे देंगे
सितारों को मालूम था, हम दोनों मिलेंगे!!!
Also Read:
मैं विद्युत् में तुम्हें निहारूँ - गोपाल सिंह नेपाली
हिंदी साहित्य के सूर्य महात्मा सूरदास के प्रमुख 11 दोहे
आरम्भ है प्रचण्ड गीत और उसका अर्थ | पियूष मिश्रा
रहीम के २० प्रसिद्ध दोहे सार सहितकबीर के दोहे