shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

आलोक की डायरी

आलोक त्रिपाठी

2 अध्याय
0 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
1 पाठक
निःशुल्क

'मेरा कुछ नहीं' सब उसका है जो ब्रह्मांड को नियंत्रित करता है , फिर भी हम अपना-अपना कह कर दिन रात दर्प में चूर रहते हैं। मैं भी था अब भी हूं सब समझता हूं कि यह संसार नश्वर है यहां कोई किसी का नहीं है फिर भी दिन रात मेरा है अपने है करता रहता हूं। मैं ही नहीं सब जानते है यह यहां सब नश्वर है कुछ भी स्थाई नहीं है, बड़े महात्माओं विद्वानों के मुख से सुना है कि देव लोक के देवताओं का भी जीवन काल निश्चित है फिर हम मनुष्य क्या चीज़ है। मेरी दृष्टि में इस संसार में अगर किसी प्राणी ने सबसे अधिक विकास किया है तो वह मनुष्य है उसका कारण यह है कि वह समाज में रहता है और सामाजिक है।वह एक दूसरे के दुख और सुख को समझता है और परिस्थितियों के अनुरूप व्यवहार करता है।उसका अपना परिवार अपना समाज है। वह जो कुछ भी करता है अपने परिवार समाज को ध्यान में रखकर करता है यही कारण है कि मनुष्य इस संसार का सबसे भावनात्मक जीव है। यही भाव मानव को सभी जीवों में श्रेष्ठ बनाता है,उसको सब प्राणियों से अलग करता है । यही भाव जब प्रबल रूप में प्रकट होती है तो वह भावना को जन्म देती है और यह भावना ही मनुष्य को मनुष्य से बांधती है ।,भावना एक आत्मीय अनुभव है जो सामान्यीकृत रेखीय समायोजन और मानसिक और शारीरिक हलचल के साथ-साथ व्यक्ति में राज्यों को जोड़ता है और जो अपने स्वयं के व्यवहार में दिखाता है"। "भावना एक जीव की 'चालित या' उभरी हुई अवस्था है। यह एक उथल-पुथल भरा एहसास है, यही वह तरीका है जो व्यक्ति को स्वयं दिखाई देता है। अगर हम यह कहें कि यह भावना ही प्रेम है तो गलत नहीं होगा। कुछ लोग अलग मानेंगे पर प्रेम भाव से ही उत्पन्न होता है यह बात दूसरी है कि प्रेम अच्छे भाव से उत्पन्न होता है क्योंकि भाव अच्छे भी होते हैं और बुरे भी अच्छे भाव से प्रेम और बुरे भाव से घृणा द्वेष जलन ईर्ष्या का जन्म होता है । प्रेम एक एहसास है। जो दिमाग से नहीं दिल से होता है प्यार अनेक भावनाओं जिनमें अलग अलग विचारो का समावेश होता है!,प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है। ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करती है।भावना और प्रेम दोनों का सम्बन्ध दिल से है। भावना को हम भक्ति से से भी जोड़ते हैं, हम हम पढ़े लिखे और अनपढ़ सब के मुख से सुनते रहते हैं कि भगवान भाव के भूखे होते है  

aalok ki dir

0.0(0)

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए