shabd-logo

आज़ादी की स्वाधीनता से टकराव की कहानी- बेग़म जान

21 मार्च 2017

233 बार देखा गया 233
featured image पिछले मंगलवार को आनेवाली बॉलीवुड की फिल्म बेग़म जान का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. १९४७ के भारत विभाजन के बैक ड्राप में बनी ये फिल्म निर्देशक सृजित मुखर्जी की पहली बॉलीवुड फिल्म है जो २०१५ में आई उन्ही की बांग्ला फिल्म 'राजकहनी' की रीमेक है. राजकहनी के लिए उन्हें साल २०१५ में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. बेग़म जान एक स्त्री केन्द्रित फिल्म होगी जिसकी मुख्य भूमिका में अभिनेत्री विद्या बालन और बाकी के महिला किरदारों में गौहर खान, ईला अरुण, मिष्टी इत्यादि और पुरुष किरदारों में नसीरुद्दीन शाह, आशीष विद्यार्थी, चंकी पांडेय आदि प्रमुख हैं. फिल भट्ट कैंप के बैनर विशेष फिल्म्स के बैनर टेल बनी है और बॉलीवुड हंगामा को हाल में दिए इंटरव्यू में खुद महेश भट्ट ने दावा किया है की इस फिल्म को बना कर उन्हें वोही संतुष्टि मिली है जो उन्हें अपने शुरूआती फिल्मों सारांश, ज़ख्म और तमन्ना जैसी फिल्मों से मिली थी. फिल्म की कहानी ११ वेश्याओं और उनकी बाई बेग़म जान के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म के पोस्टर में बेग़म जान को एक बेहद ही खुर्राट और हिम्मती महिला के तौर पर दिखाया गया है जो किसी से नहीं डरती, यहाँ तक की वो अपनी चौखट पर आनेवाले हर मर्द को, चाहे वो राजा-महाराजा ही क्यूँ ना हो, सिर्फ तीन टांगों वाला मुर्गा ही समझती हैं. फिल्म का ट्रेलर बिग बी की दमदार आवाज़ के वौइस ओवर में शुरू होता है और फिर सोफे पर हुक्का हाथ में लिए बेग़म जान दिखती हैं. बेग़म जान बाकी की वेश्याओं के साथ जिस घर में रहती हैं वो भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के वक़्त ऍन विभाजन रेखा के बीच आ घिरता है. दोनों और की सरकारें उनसे घर खाली करने को कहती हैं जिससे बेग़म जान सख्ती से इनकार करती हैं और उनको चेतावनी देती हैं की इस घर के दो टुकड़े की साजिश करनेवालों के टुकड़े करने से वो नहीं चूकेंगी. स्वतंत्र भारत में अपने घर और अपने लोगों को बचाने की इसी जद्दोजहद में घटनाओं का भूचाल उठ खडा होता है जिसे अपने कैमरे से दिखाने की पुरजोर कोशिश डायरेक्टर ने की है. मेरा शरीर, मेरा घर, मेरा वतन, मेरा क़ानून, फिल्म की पंच लाइन है. साफ़ जाहिर है बॉलीवुड में हाल में स्त्री केन्द्रित विषयों पर फ़िल्में बनाने का जो ट्रेंड आया है ये फिल्म उसके अगले पायदान पर खड़ी होने की कोशिश है. डायरेक्टर लौंच के बाद दिए अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं की राजकहनी का रीमेक होने के बावजूद ये उससे काफी हद तक अलग होगी. रितुपर्ना सेन अभिनीत राजकहनी में जहां भारत के पूर्वी हिस्से (बंगाल) के विभाजन को बेक ड्राप में रखा गया था वहीँ बेग़म जान में कहानी पश्चिमी हिस्से यानी पंजाब की है. पटकथा लेख िका कौसर मुनीर ने बहुत ही दमदार और भारतीय पितृसत्तात्मक समाज की खाल उधेड़ देने वाले संवाद लिखे हैं. हमारे समाज में स्त्री की अबला, बेसहारा और कमज़ोर शारीरिक क्षमताओं वाली जो रुढ़िवादी छवि बनी हुई है उसके तोड़ने में निश्चय ही ये फिल्म मददगार साबित होनेवाली है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग झारखंड में की गयी है. जहां तक ट्रेलर का सवाल है, विद्या बालन की दमदार अदाकारी की दमक में उम्मीद बंधाती है की आम तौर पर पीरियड फ़िल्में बनाने में असफल रहने वाले बॉलीवुड निर्माता इस बार दर्शकों का दिल जीतने में शायद सफल हो जाएँ. बांग्ला फिल्म का रीमेक होने की वजह से शायद क्रिटिक्स और ऑडियंस की भी उम्मीदों का वजन भी फिल्म पर ज्यादा हो सकता है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता तो १४ अप्रैल को रिलीज़ के बाद ही मालूम होगी.

Lived as whores, fought as queens! Presenting the official trailer of Begum Jaan!

Produced by Mukesh Bhatt, Vishesh Bhatt and Play Entertainment, Begum Jaan is co-produced by Sakshi Bhatt and Shree Venkatesh Films. The movie is written and directed by National award-winning director Srijit Mukherjee. It stars Vidya Balan in leading role with Naseeruddin Shah, Ila Arun, Gauahar Khan, Pallavi Sharda, Rajit Kapoor, Ashish Vidyarthi, Vivek Mushran, Chunky Pandey, Poonam Singh Rajput, Ridheema Tiwari, Flora Saini, Priyanka Setia, Mishti Chakraborty, Sumit Nijhawan, Pitobash and Rajesh Sharma in pivotal roles.

The movie will release in cinemas on 14th April 2017.

Stay connected with us on:
https://www.facebook.com/VisheshFilms/
https://www.twitter.com/VisheshFilms/
https://www.instagram.com/VisheshFilms/

Begum Jaan | Official Trailer | Vidya Balan | Srijit Mukherji - YouTube

अनल की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए