प्र.मेंहनत से पढ़ना और स्मार्टली पढ़ने में क्या फर्क है ?
उ .अच्छे अंक पाने के लिए जरूरी नहीं की ज्यादे देर तक पढें .जरूरी ये है की आप स्मार्टली पढें .जैसे १. एक बार में एक घंटे से ज्यादा नहीं पढें बिना किसी डिस्ट्रेक्शन के .२. प्राथमिकता समझने को दें तभी आप अच्छे से याद रख सकेंगे .३. इस तरह से सिलेबस को समझें और पढें जैसे की एक शिक्षक करता है ४सेल्फ टेस्ट लेते रहे बेस्ट बनने के लिए ५याद करके लिखें