प्र .वो कौन सी खूबियाँ हैं जो ब्यक्ति को चार्मिंग बनाती हैं ?
उ .ऐसी बहुत सी बातें हैं जो ब्यक्ति को चार्मिंग बनाती हैं जैसे १जो आँखों की भाषा पढ़ लेता हो २दूसरे को ज्यादा मौका देता हो ३आवाज़ मधुर और तेज़ ना हो ४ज़ुबान साफ हो (गाली मुक्त )५कथनी और करनी में कम से कम फर्क हो ६ बाल कटे हुए और साफ सुथरे कपड़े पहनता हो ७. इंटीग्रिटी को सर्वोच्च मानता हो .८. प्रैक्टिकल हो .