मुफ्त का चस्का -ये एक समाज की प्रमुख बुराई है .इसका फायदा अंग्रेज़ो ने खूब उठाया और शाशक बन बैठे .फिर एक पार्टी आई उसने इसको अलग तरह से परोसा जैसे १. सरकारी नौकरी २. वज़ीफ़ा ३. पेंसन और ना जाने क्या क्या .फिर आया एक और पार्टी का दौर जो बिजली फ्री ले के आया ,कोई फिर लोन माफ़ की स्कीम लाया .कोई घर फ्री लाया ..
असल में यही से उस करप्शन की शुरुआत होती है ,और हम समझते है की कोई दूसरे ग्रह का कोई करता है