shabd-logo

सह - शिक्षा से लाभ और हानी ( भाग 1 )

20 अगस्त 2022

79 बार देखा गया 79

article-image

लाभ



लड़के एवं लड़कियों को एक साथ , एक छत के नीचे , एक ही कमरा में , एक ही विषय का , एक शिक्षक के द्वारा दी गई शिक्षा को " सह -शिक्षा " कहा जाता है।



सह - शिक्षा से सरकार का बहुत पैसा बचता है। जिससे सरकार देश का कोई और कार्य करेगी ।
अगर सह - शिक्षा नही दिया जाता तो सरकार को लड़के एवं लड़कियों  के लिए अलग -अलग विद्यालय खोलना पड़ता । जिससे सरकार को बहुत परेशानी होती । इस प्रकार अधिक शिक्षकों की आवश्यकता पड़ती और उनका मासिक आर्य भी बढ़ाना पड़ता । जिससे सरकार  की खर्च और भी ज्यादा बढ़ जाता ।
सह - शिक्षा के कारण ही इस समय लड़कियाँ - लड़कों से कम नहीं है वो भी लड़कों से कदम से कदम और कंधा से कंधा मिला कर चल रही है।
आज लड़कियाँ , लड़कों तरह एस.पी , डी.एम , पायलेट , डॉo आदि बन रही है और देश की सेवा कर रही है , रक्षा कर रही है देश की औरअपने परिवार की ।



सह - शिक्षा के चलते ही आज लड़के एवं लड़कियों के बीच की झीझक समाप्त होते जा रही है । वो अपने बातों को एक - दूसरे से बेझिझक कहते है।


हानी

      क्या इस देश मे लड़कों की कमी है । जो आज लड़कियाँ एस . पी , डी.एम आदि बन रही है ?
जहाँ पहले लड़कियाँ चारदिवारी के अंदर रहती थी। आज वह कार्यालय , पार्क तथा सिनेमाहॉल में अपना समय बीता रही हैं।
                       हमारा देश संस्कृति प्रधान देश है । यहाँ की लड़कियाँ , लड़को के सामने अपना सर नीचे कर लेती थी । वही आज सह - शिक्षा के कारण लड़को के सामने हँस - हँस के बाते करती है।

क्रमश : .......


2
रचनाएँ
सह - शिक्षा
0.0
सह शिक्षा से लाभ और हानी

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए