
एक ज़माना था जब आंखों का जादू चलाने के लिए लोग आंखों में सुरमा या काजल लगाया करते थे. Modernism के इस दौर में काजल और सुरमे की जगह Contact Lenses ने ले ली है, जो चश्मे के झंझट को तो दूर करते ही हैं, इसके साथ आंखों की खूबसूरती को भी बढ़ाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही Contact Lenses दिखा रहे हैं, जो खूबसूरत दिखने के साथ-साथ अजीब भी है.
1. अपनी क्रिएटिविटी से सारी सरहदें तोड़ने वाले John Galliano ने Lenses को एक नये मुकाम तक पहुंचाया. उन्होंने Lenses में काले रंग के साथ आयरिश गोल्ड का इस्तेमाल कर के आंखों को चमकदार और खूबसूरत बनाया.
2. अपनी ज़रूरतों के हिसाब से हर व्यक्ति Lenses को लेकर अपनी पसंद चाहता है. Nike MaxSight के Lens दिखने में बहुत ही अजीब लगते है पर साइकिलिंग के दौरान सूरज की रोशनी से ये Lens आंखों की हिफ़ाज़त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
3. कैसा हो जब हर किसी की निगाहें आपकी निगाहों पर आ कर थम जायें? इस एहसास को हकीकत में बदला है भारतीय डिज़ाइनर Anthony Mallier ने, जिनका कहना है कि "कई बार ये बात पागलपने जैसी लगती है पर सोचिये उस अनुभव के बारे में जब आपकी आंखे ऐसी चमकेंगी जैसी पहले कभी न चमकी हों".
4. जर्मन ऑप्टीशियन Stephanie Berndt Lenses के साथ ऐसा प्रयोग करते रहते हैं, जो सबका ध्यान अपनी तरफ़ न चाहते हुए भी खींच लेता है. उनके द्वारा बनाया गया पहला Lens जिसमें जर्मन झंडे की झलक थी, करीब $54 में बिका था. उन्होंने अपने प्रयोगों को यहीं बंद नहीं किया बल्कि इस बार Lens में फुटबॉल ही समा दिया.
5. कुछ लोगों की आंखें ऐसी होती हैं, जिनमें डूब जाने का दिल करता है. Hello Kitty उन्हीं लोगों में से एक है. Contact Lenses का असली चुनाव तो कोई इनसे करना सीखे.
6. Contact Lenses आपकी आंखों के साथ-साथ आपके पूरे look को बदल देता है. Halloween के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जब उन्होंने Contact Lenses को अपने look में शामिल किया तो एक बार Halloween के घर वाले चौंक गये.