दूरदर्शन एक ऐसा चैनल है, जिससे हम सबकी कुछ न कुछ यादें जुड़ी हुई हैं. दूर-दराज के गावों में जब मनोरंजन का कोई साधन न था, तो दूरदर्शन ही था जिसने लोगों को सूचित, मनोरंजित और जागरुक करने का काम किया. वो दिन तो आपको याद ही होंगे जब आप 'सुबह-सवेरे' और 'आंखों देखी' जैसे बेहतरीन कार्यक्रम का बेस्रबी से इंतज़ार करते थे. उस दौर में लोग न्यूज़ रिडर्स की भाषा के कायल हुआ करते थे क्योंकि वो आज के एंकर्स की तरह चीखते-चिल्लाते नहीं थे. इस आर्टिकल में हम उन्हीं न्यूज़ रिडर्स की बात करने जा रहे हैं, जो अपने समय के बेहतरीन न्यूज़ रिडर्स में से एक थे.
1. सल्मा सुलतान
सल्मा सुलतान डीडी न्यूज़ की पहली महिला न्यूज़ रिडर्स में से एक हैं. इन्होंने दूरदर्शन और दर्शकों अपने जीवन के तीस साल दिए. 1967 से लेकर 1997 तक सल्मा ने दूरदर्शन में काम किया. न्यूज़ से रिटार्यरमेंट लेने के बाद इन्होंने निर्देशन में भी अपना हाथ अजमाया. दूरदर्शन में इनके द्वारा निर्देशित किए गये नाटक भी प्रस्तुत हुए हैं.
2. गीतांजलि अय्यर
दर्शकों को गीतांजलि के न्यूज़ पढ़ने के स्टाईल के साथ-साथ उनका हेयर स्टाईल व न्यूज़ पेश करने का बेहतरीन अंदाज़ बेहद भाता था.
3. रीनि सीमोन खन्ना
1985 से लेकर 2001 तक इन्होंने डीडी न्यूज़ में काम किया. शायद आपको जानकर हैरानी हो कि इनकी आवाज़ ही आपको दिल्ली मेट्रो में अनाउसमेंट के तौर पर सुनने को मिलती है. अपना करियर इन्होंने ऑल इंडिया रेडियो से शुरू किया था, बाद में डीडी न्यूज़ ज्वाइन किया.
4. रामू दामोदरन
इनके बारे में चैनलों में कहा जाता है कि समाचार पढ़ने के दौरान ये टेलिप्रोमटर पर कभी नहीं देखते थे. इनके पिताजी ए.के दामोदरन एक डिप्लोमेट थे. लंबा समय न्यूज़ चैनल में बिताने के बाद ये प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के प्राईवेट सेक्रेटरी बन गये.
5. तेजेश्वर सिंह
80 और 90 के दशक में तेजेश्वर सिंह डीडी न्यूज़ में छाए हुए थे. इनकी दमदार आवाज़ और बोलने की कला के लोग दीवाने थे.
6. सुधा चोपड़ा
सुधा चोपड़ा डीडी में न्यूज़ रीडर बनने के बाद इतनी प्रसिद्ध हो गईं थीं कि इनको कुछ फ़िल्मों में अभिनय करने का मौका भी मिल गया.
7. नीथी रविन्द्रन
इनकी आवाज़ कई डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फ़िल्म्स में वॉयस ऑवर के तौर पर उपयोग की जा चुकी है. 1980 से 90 के दशक के बीच इन्होंने दूरदर्शन में समाचार प्रस्तुत किए.
8. शम्मी नारंग
शम्मी नारंग ने वॉयस ऑफ अमेरिका, रेडियो और दूरदर्शन में कई सालों तक काम किया है. मेट्रो में नारंग साहब की आवाज़ ही आपको निर्देशित करती है.
9. मंजरी जोशी
मंजरी जोशी प्रख्यात साहित्यकार रघुवीर सहाय की बेटी व कवि एवं लेख क प्रोफेसर हेमंत जोशी की धर्मपत्नी हैं. इन्होंने दूरदर्शन में कई सालों तक कार्य किया है.
10. सुनीत टंडन
सुनीत टंडन ने 2007 तक डीडी न्यूज़ को अपनी सेवाएं दी. आज भी स्वतत्रंता दिवस और गणतंत्र दिवस के दौरान इन्हीं से अनाउंसमेंट्स करवाई जाती है. वे देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान, भारतीय जनसंचार संस्थान (आई.आई.एम.सी) के डायरेक्टर जनरल भी रह चुके हैं. इसके अलावा टंडन थिएटर में भी सक्रीय भूमिका निभाते रहते हैं.
11. सरला माहेश्वरी
सरला माहेश्वरी डीडी न्यूज़ की शानदार न्यूज़ रीडर होने के साथ एक ख़ूबसूरत न्यूज़ रीडर भी थी. इनका जूड़ा इनकी सुंदरता को सबसे हटके अदाज़ देता था.
12. प्रणय रॉय
प्रणय रॉय को राजनैतिक एकंर के तौर पर पहली बार समाचार वाचन का मौका मिला था. रॉय 'The News Tonight' और 'The World This Week' जैसे प्रसिद्ध कार्यक्रमों के लिए जाने जाते हैं. बाद में इन्होंने NDTV 24x7 नाम का चैनल खोला, जो कि इंडिया का पहला 24 घंटे समाचार देने वाला न्यूज़ चैनल था.
आज न्यूज़ रीडर नहीं बल्कि न्यूज़ एंकर हो गये हैं. याद रहे दोनों में कोई फ़र्क नहीं है, पहले वाले थोड़े शालीन थे अब वालों के बारे में आप खुद जान ही रहे हैं.