पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता प्रकाश राज ने कहा है कि अगर भाजपा सरकार और धर्म से अलग नहीं करती है तो भारत का अंत पाकिस्तान जैसा होगा. कर्नाटक में चुनावी माहौल के दौरान एक खास मुलाकात में उन्होंने कहा-'मेरा जनता से सिर्फ इतना कहना है कि आप जिन लोगों को जनप्रतिनिधि चुन रहे हैं उनसे लगातार सवाल पूछते रहिए.' उन्होंने कहा-'यह जरूरी नहीं कि राजनीति में आने के लिए किसी पार्टी का सदस्य होना चाहिए. अगर आप राजनीतिक परिदृश्य को समझते हैं तो इसके मायने हैं कि आप राजनीति में हैं.' उन्होंने दावा किया कि 2019 के चुनाव में भाजपा सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी.
'#Justasking' कैंपेन के तहत किया था पीएम से सवाल
अभिनेता प्रकाश राज '#Justasking' नाम से कैंपेन चला रहे हैं. हाल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ तीखे सवाल किए थे. उन्होंने कहा कि जब तक पीएम मेरे सवालों का जवाब नहीं देंगे तब तक मैं सवाल पूछता रहूंगा. द क्विंट में छपी खबर के मुताबिक चुनाव आयोग में BJP के शिकायत करने पर प्रकाश राज ने कहा-'आप रोने वालों से कैसे निपटेंगे. मैंने किसी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. मैं सिर्फ सवाल पूछ रहा हूं, जो वादे उन्होंने किए, इसका उन्हें जवाब देना पड़ेगा. भाजपा के लोग क्या सोचते हैं कि वही बोल सकते हैं. आपकी पार्टी के अध्यक्ष ही अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. जब लोगों के पास करने को कुछ नहीं रहता तो वे शिकायत का सहारा लेते हैं.' भाजपा की कर्नाटक ईकाई ने सोमवार (30 अप्रैल) को गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के लिए दोनों ने असभ्य और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. शिकायत पत्र में भाजपा ने मेवाणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'कॉरपोरेट सेल्समैन' कहने का आरोप लगाया है.
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव से मिले प्रकाश राज
इस बीच प्रकाश राज ने गुरुवार को तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की. उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और राव द्वारा गैर भाजपाई और गैर कांग्रेसी दलों का नया मोर्चा गठित करने की योजनाओं पर चर्चा की. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष राव को नया मोर्चा बनाने के लिए कई दलों ने समर्थन की पेशकश की है. इससे पहले बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राव से मुलाकात कर देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की थी. पिछले सप्ताह चंद्रशेखर राव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर तीसरा मोर्चा बनाने के लिए ममता उन्हें समर्थन देने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं.