आज हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हैं और इंटरनेट मतलब google। लेकिन जिस google के ब्राउज़र को हम हर रोज देखते हैं। गूगल के बार में कुछ ऐसी रोचक बातें – Google Facts हैं। जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाओंगे। क्या हैं वो बातें? आईये जानते हैं।
- “Google” नाम का स्पेलिंग गलती के वजह से पड़ा। गूगल के संस्थापक “Googol” नाम रखना चाहते थे लेकिन स्पेलिंग लिखने में हुई गलती के कारण “Googol” का “Google” हो गया|
- Google सेकंडो में ऐसे कई रिजल्ट Search जिसकी गिनती भी हम नहीं सकते।
- Google कंपनी में काम करने वाले लोगों में करीब लगभग 20% अनुभवी लोग ऐसे है जो कभी कॉलेज नहीं गये।
- Google कंपनी की लगभग 80% से अधिक कमाई विज्ञापनों (Advertisements) से होती है।
- गूगल कंपनी हर दिन लगभग 7 अरब रूपये से भी ज्यादा कमाती है यानि कि गूगल प्रत्येक सेकंड में लगभग 60,000 रूपये से ज्यादा कमाता हैं।
- Google कंपनी में जॉब के लिए प्रितिदिन लगभग 25,000 से भी अधिक लोग आवेदन करते है।
- क्या आपको गूगल के संस्थापक का नाम पता है? उनका नाम है लैरी पेज और सर्जे ब्रिन।
- google ने Gmail की शुरूआत 1अप्रैल 2004 को की थी।
- साल 2010 के बाद से Google कंपनी ने प्रति सप्ताह औसतन कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है।
- Alexa के मुताबिक गूगल वर्ल्ड की सबसे बड़ी वेबसाइट है।