बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राह्म इन दिनों मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'रूह' में मनोज वाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम 'सत्यमेव जयते' है. जॉन अब्राह्म ने मंगलवार को अपने को-स्टार मनोज वाजपेयी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मनोज बाजपेयी के साथ काम करना बहुत मजेदार और सम्मान की बात है. अविनाश गोवारिकर तस्वीर के लिए धन्यवाद."
मनोज ने जवाब में कहा कि वह सेट पर जॉन को मिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "भाई मैं भी आप सबको मिस कर रहा हूं." आपको बता दें कि सत्यमेव जयते 15 अगस्त को रिलीज होगी. खबरों की मानें तो यह डार्क थ्रिलर फिल्म होगी जो पुलिस और हत्यारे की कहानी पर आधारित होगी. ऐसी खबरें है कि कि यह फिल्म मारधाड़ और दमदार डॉयलोग से भरपूर है. यह टी-सीरीज के भूषण कुमार और एम्मे एंटरटेनमेंट के निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित है. इसके पहले मनोज वाजपेयी और जॉन अब्राह्म शूट आउट एट वडाला में साथ नजर आ चुके हैं.
आपको बता दें कि जॉन अब्राह्म की अगली फिल्म परमाणु 25 मई को रिलीज होगी.फिल्म भारत में 1998 में हुए परमाणु परीक्षण पर आधारित है. फिल्म में जॉन अब्राह्म के अलावा डायना पेंटी और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म पहले दिसंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी ना किसी कारण से फिल्म की रिलीज आगे खिसकती गई और आखिरकार अब फिल्म 25 मई को रिलीज होगी.