नमस्कार दोस्तों आप देख रहे है ज्ञान वाला दोस्त। तो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि अपने मंदिर में कौन सी वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह मूर्तियां रखने से आप हो सकते हैं कंगाल। दोस्तों अपने घर में मंदिर तो हर कोई बनवाता है, मंदिर से जुड़े जरूरी नियम बहुत ही कम लोग जानते हैं। मंदिर में मूर्तियों की संख्या कितनी होनी चाहिए, मूर्तियां किस तरह स्थापित होनी चाहिए यह सभी बातें जानना जरूरी होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मंदिर से जुड़ी ऐसे ही जरूरी बातें।
दोस्तों भूलकर भी गणेश जी और देवी लक्ष्मी की खड़ी मूर्ति ना रखें। घर के मंदिर में श्री गणेश की संख्या किसी भी तरह से 3 नहीं होनी चाहिए। पूजन में मूर्तियां अधिक ना रखें, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान श्री गणेश लक्ष्मी और सरस्वती की मूर्तियां खड़ी स्थिति में ना हो। घर के मंदिर में यदि देवी लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर हो तो विशेष रुप से ध्यान रखें कि लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं की संख्या 3 ना हो। तरक्की और सम्मान पाने के लिए पूजा घर में भगवान सूर्य की प्रतिमा या तस्वीर भी रख सकते हैं। याद रखें कि मंदिर में एक ही सूर्य प्रतिमा हो।
यदि घर के मंदिर में शिवलिंग रखना चाहते हो तो ध्यान रखें मंदिर में दो शिवलिंग नहीं होने चाहिए। इसके अलावा शिवलिंग का आकार अंगूठे के आकार से बड़ा होना नहीं चाहिए। घर के मंदिर में शंख रखना अच्छा माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें शंख की संख्या भूलकर भी दो ना हो। इससे घर में क्लेश और लड़ाई झगड़े की स्थिति बन जाती है। कई लोग घर के मंदिर में तरह तरह की यंत्र और चक्र रखते हैं। इन्हें लेकर भी सावधान रहें, किसी भी यंत्र या चक्र की संख्या दो ना हो। घर में मंदिर के नीचे किसी भी तरह की अग्नि संबंधित जैसे कि इनवर्टर या विद्युत मोटर वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए।
ध्यान रखें कि घर के मंदिर में किसी तरह की गंदगी ना हो। इस जगह को पूरी तरह से साफ रखें। गंदगी होने से देवी देवता वहां निवास नहीं करते। घर के मंदिर की रोज सफाई करने के बाद ही वहा पूजा करें, या फिर दीपक जलाएं। सफाई करने के बाद अगर मंदिर में गंगा जल छिड़का जाए तो यह बहुत अच्छा माना जाता है। इसके अलावा दोस्तों घर के मंदिर में हमेशा हनुमान जी की मूर्ति बैठी हुई रूप में रखें। हनुमान जी शिवजी के अवतार है। हनुमान जी की एक ही प्रतिमा पूजा स्थान पर रखें। राधा कृष्ण की मूर्ति मंदिर में एक साथ रखनी चाहिए। इन्हें आप मंदिर के अलावा अपने कमरों में भी रख सकते हैं।
पूजा स्थल के ऊपर कोई भी सामान ना रखें। हो सके तो इस जगह को एकदम साफ सुथरा रखें। कोई कपड़ा या गंदी वस्तु मंदिर के ऊपर या फिर नीचे के स्थान पर ना रखें। पूजा घर में हमेशा धीमी रोशनी वाला बल्ब लगा कर रखें। ध्यान रखें की मंदिर में अंधेरा नहीं होना चाहिए। घर में पूजा स्थल होना शुभ होता है इससे घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। तो दोस्तों यह थी बहुत सारी जानकारी जो जुडी थी आपके घर के मंदिर से।
उम्मीद करते हैं हमारी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो लाइक कीजिए और ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को शेयर कीजिए। आपको बता दें कि हमारे सारे नुस्खे पंडितों की राय से दिए जाते हैं।