🌿दिनांक :- 10/06/22 🌿
🌺सुनों न! दैनन्दिनी,
हां तो कल मैं बता रही थी की शादी में किस तरह जद्दोजहद करके हमने आधा अधूरा सा खाना खाया और जब हम बाहर आए तो देखा😦 एक महाशय अपनी गाड़ी को ऐसे पार्क करके गए कि हमारी गाड़ी बिल्कुल पैक हो गई है।🚗🚘
इन्होंने वाॅचमैन से कहा तो वो बोला पता नहीं किसकी है🤷♂️। इन्होनें इधर-उधर पूछा यह गाड़ी किसकी है?
फिर एक आइडिया आया💡और ये पहुंचे डीजे वाले के पास🎧। वहां डीजे वाले से माइक पर अनाउंसमेंट करने के लिए कहा।
पर हाय री किस्मत !!🤦♀️
डीजे वाले ने कहा है कि माइक नहीं है🎤। ये वापस आ गए। बच्चे मोबाइल में कुछ गूगल और यूट्यूब पर कोई उपाय ढूंढ रहे थे।
अब तो इंतजार करने के अलावा कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। ये बार-बार वॉचमैन को बोल रहे थे तुम्हें ध्यान देना चाहिए। अब वह भी क्या करता है भीड़ ही इतनी थी।
इन्होंने जिनकी शादी थी उनको भी फोन लगाया📲 लेकिन कोई बात नहीं बनी।😓
फिर मैंने मेरे भतीजे को फोन करके पूछा कि ऐसा कोई उपाय है कि गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता चल जाए। उसने कहा नहीं मोबाइल नंबर तो नहीं है एड्रेस पता चल जाएगा। एड्रेस का क्या करते क्योंकि गाड़ी मालिक तो यहीं किसी स्टॉल के सामने खाना की मशक्कत में व्यस्त होंगे।
पूडी की जुगाड़ में होंगे या डोसा के इंतजार में।🍔🌮
तब मेरे भतीजे ने कहा एनाउन्समेन्ट करा दो। हमने कहा माइक नहीं है डीजे वाले के पास।😑
तो उसने कहा कि एक काम करो मोबाइल में रिकॉर्डिंग करके प्ले करा दो। आइडिया इन्हें बताया तो अना मना कर दी। और ज्यादा बोले तो कहा खुद ही चले जाओ।🤨
तब बेटी ने झट से मोबाइल में रिकॉर्डिंग और मेने कहा चल अपन चलते हैं। 👭
और हम गार्डन में पहुंचकर डीजे के पास पहुंचे। डीजे वाले से कहा कि हमें एनाउंसमेंट करनी है वह कुछ बोलता इससे पहले ही हमने कहा माइक की जरुरत नहीं है, रिकॉर्डिंग प्ले कर दो।🤳
उसमें लगा डीजे की पिन मोबाइल में लगा दी।
पूरे हॉल में रिकार्डिंग की आवाज गूंजने लगी🔊।थोड़ी देर बाद इनका फोन आया कि आ जाओ गाड़ी हट गई है। और हमारे चेहरे पर जीत की खुशी चमक गई।😃
गाड़ी के पास पहुंचे फिर हम गाड़ी में बैठ के घर की तरफ आने लगे। कितना मजेदार था।🤗
पूरे गार्डन में 8-10 बार यही आवाज गूंज रही थी-🔊
"गाड़ी नंबर फलां फलां जिस किसी की भी है कृपया अपनी जगह से गाड़ी को हटा लें।"
वह कितना मजेदार था😅। हम देख रहे थे कि सभी गार्डन में उपस्थित जन अनाउंसमेंट को ध्यान से सुन रहे थे🙎♂️🙎♀️। गाड़ी मालिक ने सुनकर आकर अपनी गाड़ी हटा ली थी। बहुत ही मजेदार और यादगार पल था🤩।
आज बस इतना ही,
कल मिलते हैं......😊