shabd-logo

R O Water अर्थात क्या ?

16 जून 2016

3475 बार देखा गया 3475
featured image

R O Waterarticle-image अर्थात क्या ?


किसी ने कभी इसके अर्थ को समझने की चेष्ठा भी की , कि इसका अर्थ क्या है। आइये मैं आज आपको R O के विषय में और ईससे होने वाले पानी की बर्बादी को रोकने के बारे में कुछ बाते बताऊंगा। हो सके तो इन बातो को मान कर इनका अनुसरण करें। R O अर्थात reverse osmosis अर्थात समुद्री पानी या दूषित पानी को साफ करने की प्रक्रिया के लिये बनाया गया उपकरण। ताकि जो पानी पहले से ही दूषित है उसे स्वच्छ करके पीने योग्य बनाना। इस प्रक्रिया को ही रिवर्स ओसमोसिस कहते है जो आधुनकिता के अनुसरण के कारण R O बन चूका है। मैंने 2001 में water purifier की सेल्स का काम शुरू किया था तब बहुत कम लोग इसके बारे में जानते थे फिर आधुनिकरण से ये R O सिस्टम में बदल गया। मुझे तब भी ये बात ज्ञात थी की R O के पानी की tds value 200 से कम नहीं होनी चाहिए क्योंकि who द्वारा ये निर्धारित किया गया है की अगर हमारे घरों में 500 tds(total dissolved salts) तक का पानी भी आ रहा है तो वो पीने लायक है। लेकिन R O का पानी tds को कम करके 10-30 तक ले जाता है जो की हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को समाप्त करता है। जब मैं ये बात अपने ग्राहक को बताता था तो वो कहते की आपको सेल करनी नहीं आती या कहते नहीं नहीं हमें तो 10 tds का ही शुद्ध पानी चाहिए आप दे सकते है तो ठीक नहीं तो रहने दीजिये। मुझे धोखा देना पसंद नहीं था इसीलिए मैं इस काम में सफल नही हो सका। जब लोगो को ये बताया जाता की ro लगवाने के बाद इसमें से 70 % पानी बर्बाद होगा तो कहते तो क्या कम से कम शुद्ध पानी तो मिलेगा, लेकिन कभी किसी ने इसके व्यर्थ जा रहे पानी को बचाने का प्रयत्न तक नहीं किया। अब जब सभी जानते है की अगर पानी की इस प्रकार की बर्बादी को न रोका गया तो वो दिन दूर नहीं जब हमारी आने वाली पीढियां पानी पीने को भी तरस जाएँगी, तो हमें चाहिए की इस व्यर्थ जा रहे पानी को बचाने के कुछ नए उपाय खोजे। मैंने कुछ उपाय सोचे हैं अगर आप को सही लगे तो इन्हें जरूर उपयोग में लाएं। 1. R O से जो waste pipe जा रहा है उसे इतना लंबा करे की एक अलग टैंक में उस पानी को इकठ्ठा किया जा सके और जरुरत अनुसार उसका उपयोग किया जा सके। 2. इस pipe को लंबा करके अगर आपके घर में garden है तो वहां तक इसको छोड़ा जाये। 3. पाइप को लम्बा करके फ्लश टैंक तक लगवाया जाये। 4. रसोई में बर्तन धोने के लिए इस पानी का उपयोग किया जा सकता है। 5. Pipe को लंबा करके वाशिंग मशीन में लगाया जा सकता है इसके पानी से कपडे दिए जा सकते है। 6. इस पानी को छिड़काव करने हाथ धोने इत्यादि में भी उपयोग किया जा सकता हैं। ये कुछ उपाय है जो मैंने सोच कर लिखे है जिससे की पानी की होने वाली बर्बादी को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो और उपाय भी सोचे और इनका उपयोग करना शुरू करें। ताकि पानी बचाने में थोडा सहयोग हम भी दे सके। अगर आपको लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दैनिक जीवन में जरूर उतारें । 🙏🏻🚩🇮🇳 भारत चेतना मंच www.fb.com/bharatchetna1

रुद्री ऋतम्भरा

रुद्री ऋतम्भरा

बहुत पुण्य कार्य कर रहे हैं जागृति से दीपक!! नमन

20 अक्टूबर 2018

1

कुछ दिल से मेरे

29 अगस्त 2015
0
3
0

तेरी तस्वीरों से रोज हम बाते करतेतेरे बारे में सोच हम जागा करतेमिल जाओ मुझे तुम बस एक बार फिर सेयही सोच हम तेरे बिन वक्त गुजारा करते।

2

डेंगू का इलाज

7 सितम्बर 2015
1
1
1

डेंगू का ईलाजएलोविरा का ताज़ा रस 3 चम्मच पपिता के पत्ते को उल्टा करके उसकी नसें हटा देवें फिर हरे पत्ते को गर्म पानी से 3 बार साफ करें फिर उन हरे पत्तों के खरल के अन्दर अच्छी तरह से पिस कर 6 चम्मच रस बना लेवे ।पहले सुबह एलोविरा का रस लेवे उसके 35 मिनट के बाद पपीता का 3 चम्मच रस लेवे बाकी रस को फ्रीज़

3

R O Water अर्थात क्या ?

16 जून 2016
1
7
1

R O Water अर्थात क्या ?किसी ने कभी इसके अर्थ को समझने की चेष्ठा भी की , कि इसका अर्थ क्या है। आइये मैं आज आपको R O के विषय में और ईससे होने वाले पानी की बर्बादी को रोकने के बारे में कुछ बाते बताऊंगा। हो सके तो इन बातो को मान कर इनका अनुसरण करें।R O अर्थात reverse osmosis अर्थात समुद्री पानी या दूषित

4

NOTA अर्थात क्या?

20 जनवरी 2017
1
2
0

🚩वन्दे मातरम साथियो🚩*NOTA अर्थात None of the Above अर्थात उपरोक्त में से कोई भी नहीं*साथियों, आज हम चर्चा करेंगे NOTA के विषय पर। जैसे की आजकल हर जगह राजनीति को लेकर गर्माहट चल रही है, चारों ओर सिर्फ एक ही मुद्दा चल रहा है कि *इस बार वोट किसे दें और क्यों दें* लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम उम्मी

5

वसंत पंचमी का महत्व

1 फरवरी 2017
1
1
1

वसंत पंचमी, सरस्वती पूजा , श्री राम सीता विवाह : १ फरवरी (माघ शु.प. पंचमी) बुधवारमाघ शुक्ल पक्ष पंचमी से वसंतोत्सव प्रारंभ होते हैं, इसलिए इस तिथि को वसंत पंचमी कहते हैं । इस त्याैहार का उद्देश्य है इस दिन पर सृष्टि के नवचैतन्य व नवनिर्माण के कारण प्राप्त आनंद को प्रकट करना व खुशियां मनाना । वसं

6

तालियाँ बजाना

21 जून 2018
1
0
0

*Clapping अर्थात तालियॉँ बजाना*👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻आज हम आपका ध्यान एक बहुत ही साधारण किन्तु अद्भुत विषय की ओर केंद्रित करना चाहते है जिसे हम सबने कभी न कभी अपने जीवन मे जरूर किया है।आपने देखा होगा कि जब कभी हम किसी समागम में जाते है या कहीं कोई भाषण वगैरह सुनते है तो खुश होकर ता

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए