चारों तरफ शादी के खुशियों का माहोल था। सोनाली का नये घर मे बहुत अच्छे से स्वागत हुआ।।
लेकिन घर में प्रवेश करने के साथ उसका ध्यान जब घरों के सामनो पर गया तो उसके होश ही उड़ गये थे.. उसके ससुराल मे सास थी जोह बीमार थी और सिस्टर इन लो थी वो छोटी थी..।
घर ऐसा देख उसके होश ही उड़ गये.. अब उसको रहा ही नहीं जा रहा था सभी रस्म किसी तरह निपट गया..।। जब रात हुए सभी लोग सो गये थे सोनाली को नींद ही नहीं आ रहा था.।
अब क्या करें उसको घर का माहोल देख नींद ही नहीं आई। उठाया एक पुराना कपडा लग गई घर को समेटने सुबह होने ही वाली थी।। सोनाली का पति जब बाहर आया ऐसा देख सबको जगा कर ले आया।।
सोनाली को ऐसा देख सभी हँसने लगे और सास ने कहा- अरे बहु इसकी क्या जरूरी थी अभी से ही पहले पूजा पाठ होता तब करती.।
सोनाली- क्या माँ जी भगवान तो हमारे दिल मे बसे हैं ये मेरा ही तो घर है.। उसमे क्या हैं।।
फिर से सभी हँसने लगे।। लेकिन सास के आंखे भर आई।
सोनाली की सास ने उसे गले से लगा लिया! !
- नेहा🌷🌷