shabd-logo

बहुत जिये उनके लिए

6 नवम्बर 2021

16 बार देखा गया 16
बहुत जिये उनके लिए
अब खुद के लिए जीना चाहतीं हूं
औरों की फ़िक्र छोड़
अब खुद की फ़िक्र करना चाहतीं हूं
हममें भी है हौसला
कितना ये आजमाना चाहती हूं
सबकी पहचान बनातीं रहीं
अब मैं खुद की पहचान बनाना चाहती हूं
रूकावटें तो बहुत आयेगी अब
उन रूकावटों से लड़ना चाहतीं हूं
हर चाह को दिया मजबूरी का नाम
उन चाहतों को अब पूरा करना चाहतीं हूं
कुछ खुशी हमको भी मिलें
उन खुशियों का आंसमा पाना चाहतीं हूं
जीवन के बचें इन आखिरी पलों में
मैं खुद कर जीना चाहतीं हूं ।

Manju Omar की अन्य किताबें

1

दिल घबराये

6 नवम्बर 2021
1
1
1

<p>दिल घबराये तो खुद को एक किस्सा सुना देना</p> <p>जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो मुस्कुरा देना&

2

बहुत जिये उनके लिए

6 नवम्बर 2021
1
0
0

<span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: proximanova; font-size: 20px; letter-spacing: 0.1876p

3

किसी का सहारा

12 मार्च 2022
1
0
0

किसी का सहाराकिसी का सहारा बन कर साथ दे पाओ तो बेहतर हैउजाले में तो सभी मिलते हैं गले,अंधेरों में साथ दे पाओ तो बेहतर हैकुछ लोगों को नहीं है दरकारकिसी कीमती तोहफे कीइस भागती दौड़ती दुनिया मेंउन्ह

4

ख़ाली पन

13 मार्च 2022
1
0
0

ख़ाली पन बहुत अखरता है जीवन की गोधूलि बेला में,सबकुछ पीछे छूट गया है जीवन की इस मेला में,इतना खाली कुछ भी न होताजितना खाली होता एक भरा हुआ मन ,अंदर तक सन्नाटा पसरा न है कोई कदमों की आहट

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए