shabd-logo

दिल घबराये

6 नवम्बर 2021

26 बार देखा गया 26

दिल घबराये तो खुद को एक किस्सा सुना देना

जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो मुस्कुरा देना 

आसानी से सबकुछ हासिल हो तो उसकी कदर कहां

जरूरी है कुछ पाने के लिए कुछ गंवा देना ।

जाहिर है मुसीबतों में साथ कोई अपना नहीं देता

चुप रहना बेशक आंख से एक कतरा बहा देना ।

शिकायतें सिर्फ दिल मैला करतीं हैं और कुछ नहीं 

आंसा है गले मिलकर सबकुछ भूला देना ।

बीते हुए दौर की बीती बातें याद कर क्या हासिल प्यारे

क्या ज़रूरी है कल की याद में आज अपने को सज़ा देना ।

कुछ कमियां हम सबमें है ये जानते है हम 

बहुत बड़ी बात है किसी के ऐब को छुपा लेना ।

मंजू ओमर 

झांसी

Manju Omar की अन्य किताबें

ममता

ममता

बहुत सुन्दर सृजन

6 नवम्बर 2021

1

दिल घबराये

6 नवम्बर 2021
1
1
1

<p>दिल घबराये तो खुद को एक किस्सा सुना देना</p> <p>जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो मुस्कुरा देना&

2

बहुत जिये उनके लिए

6 नवम्बर 2021
1
0
0

<span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: proximanova; font-size: 20px; letter-spacing: 0.1876p

3

किसी का सहारा

12 मार्च 2022
1
0
0

किसी का सहाराकिसी का सहारा बन कर साथ दे पाओ तो बेहतर हैउजाले में तो सभी मिलते हैं गले,अंधेरों में साथ दे पाओ तो बेहतर हैकुछ लोगों को नहीं है दरकारकिसी कीमती तोहफे कीइस भागती दौड़ती दुनिया मेंउन्ह

4

ख़ाली पन

13 मार्च 2022
1
0
0

ख़ाली पन बहुत अखरता है जीवन की गोधूलि बेला में,सबकुछ पीछे छूट गया है जीवन की इस मेला में,इतना खाली कुछ भी न होताजितना खाली होता एक भरा हुआ मन ,अंदर तक सन्नाटा पसरा न है कोई कदमों की आहट

---

किताब पढ़िए