shabd-logo

किसी का सहारा

12 मार्च 2022

12 बार देखा गया 12
किसी का सहारा

किसी का सहारा बन कर 
साथ दे पाओ तो बेहतर है
उजाले में तो सभी मिलते हैं गले,
अंधेरों में साथ दे पाओ तो बेहतर है
कुछ लोगों को नहीं है दरकार
किसी कीमती तोहफे की
इस भागती दौड़ती दुनिया में
उन्हें अपना कीमती वक्त दे
पाओ तो बेहतर है,
कुछ खामोशियों में छुपी होती है कयी बातें
हंसते हुए चेहरों के पीछे दर्द पलते हैं
यूं तो मुमकिन नहीं हर दिल को समझ पाना
तुम समझने की कोशिश भी कर पाओ तो बेहतर है,
दर्द भरे चेहरे पर हंसी लाना मुश्किल है
तुम एक हल्की सी मुस्कान ला पाओ तो बेहतर है
उन गहरी आंखों को पढ़ पाओ तो बेहतर है ।

मंजू ओमर
झांसी 

रचना र्पूणतया मौलिक और स्वरचित है

Manju Omar की अन्य किताबें

1

दिल घबराये

6 नवम्बर 2021
1
1
1

<p>दिल घबराये तो खुद को एक किस्सा सुना देना</p> <p>जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो मुस्कुरा देना&

2

बहुत जिये उनके लिए

6 नवम्बर 2021
1
0
0

<span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: proximanova; font-size: 20px; letter-spacing: 0.1876p

3

किसी का सहारा

12 मार्च 2022
1
0
0

किसी का सहाराकिसी का सहारा बन कर साथ दे पाओ तो बेहतर हैउजाले में तो सभी मिलते हैं गले,अंधेरों में साथ दे पाओ तो बेहतर हैकुछ लोगों को नहीं है दरकारकिसी कीमती तोहफे कीइस भागती दौड़ती दुनिया मेंउन्ह

4

ख़ाली पन

13 मार्च 2022
1
0
0

ख़ाली पन बहुत अखरता है जीवन की गोधूलि बेला में,सबकुछ पीछे छूट गया है जीवन की इस मेला में,इतना खाली कुछ भी न होताजितना खाली होता एक भरा हुआ मन ,अंदर तक सन्नाटा पसरा न है कोई कदमों की आहट

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए