तिरुवनंतपुरम पुलिस ने एक शख़्स के घर से उसकी मां को बचाकर बाहर निकाला. 75 वर्षीय महिला को उसके बेटे ने बांधकर रखा था.
The News Minute की रिपोर्ट के मुताबिक़, ललिता को Liver Cirrhosis है और वो अपने छोटे बेटे विजयकुमार के साथ रह रही थी. ललिता का ढंग से इलाज भी नहीं करवाया जा रहा था.
बीते गुरुवार को ललिता की बेटी, एल.जया और पड़ोसियों ने पुलिस को ख़बर दी कि उन्हें ललिता से मिलने नहीं दिया जा रहा और उसे घर के अंदर बंद रखा गया है.
The News Minute से बातचीत करते हुए बलरामपुर सर्कल इंस्पेक्टर, बिनुकुमार ने बताया,
'जब हम वहां पहुंचे तो कंपाउंड के दरवाज़े और घर बंद था. कुछ पड़ोसी और महिला की बेटी बाहर खड़े थे. पड़ोसियों ने हमें बताया कि उन्हें कभी-कभी महिला के रोने की आवाज़ें आती थी. महिला का बेटा दरवाज़ा खोलने को तैयार नहीं था इसलिए हमें ज़बरदस्ती दरवाज़ा खुलवाना पड़ा.'
सर्कल इंस्पेक्टर ने ये भी बताया कि महिला बिना ढंग के कपड़ों के एक बंद कमरे में पड़ी थी और उसके ज़ख्मों पर कीड़े लग गए थे.
पुलिस ने ये भी बताया कि परिवार में ललिता के अकाउंट में पड़े कुछ पैसों को लेकर विवाद चल रहा था.