बियर पीने से एक ख़ास तरह की मर्दानगी जुड़ी है. ये लड़कों को ‘कूल’ बनाती है, वरना वो चलते-फिरते गाड़ी में बियर पीकर बोतलें सड़क पर न फेंकते. गाड़ी पार्क कर बोनट पर बैठकर बियर पीते हुए फोटो न खिंचाते. रात सड़क पर चलती हुई लड़कियों पर बियर न फेंकते. शराब मर्दों का एरिया है. इसमें औरतें घुसती हैं तो ज़माने को कोफ़्त होती है.
हमारे घरों में शराब पीने का माहौल नहीं है. पिता को लगता है बच्चे बिगड़ जाएंगे. बच्चों को लगता है पिता नाराज़ होंगे. इसलिए बाहर पीते हैं. वेजिटेरियन घरों के लोग गोश्त या अंडे खाने बाहर जाते हैं. ऐसे ही होंगे ये दोनों, जिन्हें लोग दंपति बता रहे हैं. पति-पत्नी. ये बियर पी रहे हैं. मगर वीडियो अपलोड करने वाले को पुरुष दिख नहीं रहा है. क्योंकि पोस्ट में केवल ‘खुलेआम’ बियर पीती लड़की के बारे में लिखा है.
‘खुलेआम’ बड़ा ही नकारात्मक शब्द है. इसमें बागी होने की बू आती है. ‘खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों.’ ‘खुलेआम’ शब्द की ध्वनि किसी न्यूज़ चैनल पर चल रही नकारात्मक खबर सी लगती है. ‘खुलेआम’ शब्द कभी पूजा करने या चाट खाने के लिए इस्तेमाल नहीं होता. चूमने, नशा करने के लिए होता है.
इस वीडियो के नीचे लिखे कमेंट, इस वीडियो पर ही नहीं, समाज पर टिप्पणी हैं. वीडियो के 28 हजार से ज़्यादा शेयर हैं. 80 हज़ार लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है. कुछ ने क्रोध जताया है. क्रोध वीडियो पर है या लड़की पर, मालूम नहीं.
कुछ लोगों ने लिखा है कि बियर पीने में बुराई ही क्या है. लड़के पी सकते हैं तो लड़कियां क्यों नहीं. गुर्दा तो दोनों का खराब होगा, फिर उंगली केवल लड़की पर क्यों उठाई गई. जवाब में लोगों ने कहा कि लड़कियों के लिए समाज कभी नहीं बदलता.
लड़कियों के लिए समाज कभी नहीं बदलता. इस बात के सबसे बड़े उदाहरण वे खुद हैं. जिन लड़कों ने लड़की की वकालत की है, उनसे पूछा गया है कि अगर उनकी बहन इस तरह पब्लिक में शराब पिए तो क्या उन्हें तकलीफ न होगी और औरतों पर होने वाली हर बहस फिर एक उसी बात पर रोक दी गई, ‘तुम्हारी मां और बहन’.
कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि उसके पति को कोई तकलीफ नहीं तो हमें क्यों हो. माने उसके पति को तकलीफ हो तभी औरत की ‘गलती’, गलती होती है. वरना नहीं, क्योंकि पति उसका रखवाला है. जैसे शादी के पहले उसके पिता थे.
लोग इस वीडियो से ज्यादा हर्ट होते हैं क्योंकि लड़की शादीशुदा है. हाथ में चूड़ियां पहनी हैं. शायद नई शादी है. लड़कियों से उम्मीद होती है कि शादी के बाद वो पति, सास ससुर की सेवा करेंगी, घर का काम करेंगी. मां बनेंगी. करना भी चाहिए. बड़ों का ध्यान रखना भी चाहिए. बहू, बेटा, बेटी सबको. मगर बियर पीने को इसके उलट देखा जाता है. चूंकि ये लड़की शराब पी रही है, इसके बारे में सबसे पहले ये सोचा जाता है कि जरूर सास-ससुर से बुरा बर्ताव करती होगी. लड़की ‘तेज़’ है न.
मगर एक बात अच्छी है. इस वीडियो पर बहुत से कमेंट हैं जो लड़की के पक्ष में हैं. सवाल उठाए गए हैं कि वीडियो बनाना इस कपल की निजता का हनन है. लोगों ने पूछा है कि दोनों खुश हैं तो उन्हें खुश क्यों न रहने दिया जाए. और एक कमेंट ऐसा भी है जिसे हम समझ जाएं तो शायद एक समाज के तौर पर बदल जाएं:
साभार - thelallantop .com
हॉ बियर पी ली. वो भी खुलेआम? बहुत गलत बात है.
इंडिया में सिर्फ 3 काम खुलेआम कर सकते हैं:
1. छेड़छाड़
2. रेप
3. मर्दों का दीवार पर पेशाब करनाबियर पीना तो सच में गलत बात है.