Introduction- आज अमर फिर से उसी जगह गया अपने पुराने कॉलेज लेकिन पढ़ने के लिए नही पढ़ाने के लिए!चारो तरफ लड़के और लड़कियों का शोर था!आज कई सालों बाद वो इस कॉलेज में वापिस आया था!बस कॉलेज को देखे ही जा रहा था!पढ़ाई पूरी करते ही किसी ओर कॉलेज में लेक्चरार की नॉकरी लग गई थी!आज पाँच सालों बाद दुबारा से उसी कॉलेज में इंटरव्यू दिया तो सिलेक्शन हो गई और वो बन गया वहां का हेड ऑफ डिपार्टमेंट वो भी इंग्लिश का!
आज पहला ही दिन था और उसे एमए इंग्लिश को पढ़ाना था!वो क्लास में गया और william Shakespear का ट्रेजेडी नावेल othello पढ़ाने लगा!तभी एक लड़की खड़ी हुई और उसने कहा सर् आज पहले ही दिन तो ट्रेजेडी ना पढ़ाइये प्लीज,आज आप विलियम वर्ड्सवर्थ पढ़ा दीजिये ना,कमसेकम नेचर का आनन्द तो लेंगे!
अमर उसकी बात सुनते ही भावुक हो गया और उसकी आँखे भर आईं!वो चश्मा उतार कर बिना कुछ कहे बाहर आया और अतीत में खो गया!अब उसे पल्लवी की कही बातें याद आने लगी!वो अक्सर कहती थी यार मुझे नही पसन्द ये ट्रेजेडी वरेजडी छोड़ो इसे चलो वर्ड्सवर्थ की रोमांटिक पोएट्री पढ़ते हैं!अभी वो ये सोच ही रहा था कि वो लड़की बाहर आई और बोली एक्सक्यूसेमी सर् आप मेरी बात का बुरा मान गए क्या?सॉरी आप जो पढ़ाएंगे हम पढ़ेंगे,प्लीज आ जाइये आप अब क्लास में!
अमर अब पल्लवी की यादों से बाहर आता है और कहता है अरे नही कोई बात नही आप चलिए क्लास में मैं आता हूँ!ये कहकर वो क्लास की ओर बढ़ जाता है और अब वर्ड्सवर्थ की रोमांटिक पोएट्री शुरू कर देता है!
अगला भाग-कल
ॐनमःशिवाय
🙏🙏🙏🙏🙏